CG Election Result 2023: कांग्रेस नेताओं को मिलने लगी ‘छत्तीसगढ़ विजय’ की बधाई, रिजल्ट से पहले राजीव भवन के बाहर जीत का पोस्टर
CG Election Result 2023:वहीं पोस्टर में कुमारी शैलजा के अलावा सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज की तस्वीर भी लगाई गई है।
CG Election Result 2023
CG Election Result 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनावी रिजल्ट कल आएंगे। इसके लिए सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। वहीं 2 दिन पहले 30 नवंबर को कई सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल भी जारी किए थे। जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है। इसी से उत्साहित कांग्रेस जनों ने राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में रिजल्ट से पहले ही जीत का पोस्टर लगा दिया है।
इस पोस्टर में कांग्रेस नेता द्वारा अपने पार्टी के प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी गई है। इसमें लिखा गया है- ”विजयी भव: आप सभी को छत्तीसगढ़ विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” इस पोस्टर में बिलासपुर से कांग्रेस नेता सिद्धार्थ शर्मा और बल्लभगढ़ विधानसभा हरियाणा, के मनोज अग्रवाल का नाम लिखा गया है।
वहीं पोस्टर में कुमारी शैलजा के अलावा सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज की तस्वीर भी लगाई गई है।
read more: आर्टेमिस हॉस्पिटल ने चालू वित्त वर्ष में 800 बिस्तर की क्षमता तक पहुंचने की योजना बनाई

Facebook



