15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में लगेगी वैक्सीन, स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा-3 जनवरी से कैंप लगाकर होगा वैक्सीनेशन |

15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में लगेगी वैक्सीन, स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा-3 जनवरी से कैंप लगाकर होगा वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है। शिक्षामंत्री ने कहा है कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में वैक्सीन लगाई जाएगी। ​

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : December 27, 2021/1:07 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है। शिक्षामंत्री ने कहा है कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में वैक्सीन लगाई जाएगी। ​इसके​ लिए 3 जनवरी से कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आप मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते: राहुल ने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो छात्र जिस स्कूल में पढ़ता होगा वहीं वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है। बता दें कि बीते दिन पीएम मोदी ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन कराने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: Balrampur Elephant Attack : 32 हाथियों का दल पहुंचा करजी गांव | धान की फसलों को पहुंचाया नुकसान