Chunavi Chaupal in Powai : विधायक के काम के आधार पर वोट करती है यहां की जनता, अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की राह कठिन कर सकते हैं ये मुद्दें
Chunavi Chaupal in Powai : विधायक के काम के आधार पर वोट करती है यहां की जनता, Chunavi Chaupal in Powai : Vidhansabha Chunav ke liye Janta ka Man
पन्नाः Chunavi Chaupal in Powai छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। लिहाजा अब इन दोनों राज्यों की सियासत भी गर्म होने लगी है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्थानीय़ जनप्रतिनिधि और विधायक अब अपने-अपने क्षेत्र के दौरे पर भी जा रहे हैं। इस चुनावी साल में विधायकों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात भी जरूरी है। इसलिए हम आपके बीच आ रहे हैं और आपसे आपके क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों और विधायकों के प्रदर्शन पर बातचीत करेंगे। आज हम पहुंचे हैं मध्यप्रदेश के पवई विधानसभा सीट पर…
Read More : आखिरी टेस्ट ड्रॉ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया…
यूं तो भाजपा और कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश की एक एक सीट काफी अहम है। दोनों की राजनीतिक पार्टियां सभी सीटों को साधने में लगी हुई है। पवई विधानसभा सीट हीरें की खदानों के लिए मशहूर पन्ना जिले में आती है। यह पन्ना जिले की सबसे बड़ी विधानसभा हैं। इस विधानसभा के अंतर्गत 4 तहसीलें आतीं है। वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है प्रहलाद लोधी यहां से विधायक है।
Chunavi Chaupal in Powai यहां की जातिगत समीकरणों की बात करें तो पंवई में करीब 2.5 लाख वोटर है। यहां के 40 फीसदी वोटर ओबीसी वर्ग के हैं तो वहीं 30 फीसदी वोटर सामान्य वर्ग के हैं। इलाके में 15 फीसदी वोटर एससी और 15 प्रतिशत ही एसटी वर्ग के मतदाता भी हैं। विधानसभा की जनता का कहना है कि कांग्रेस यहां मजबूत स्थिति में है। यहां पूर्व विधायक बृजेंद्र प्रताप और वर्तमान विधायक प्रह्लाद लोधी दो अलग-अलग गुटों में बंटे हैं। लिहाजा यह सीट भाजपा के मुश्किलें खड़ी कर सकती है। 2023 में ये सीट किसके खाते में जाए ये तो भविष्य के गर्त में है।
2018 में भाजपा के खाते में गई थी सीट
2018 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थी। पवई विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रहलाद लोधी और कांग्रेस के मुकेश नायक के बीच मुकाबला था। प्रहलाद लोधी को 79647 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के मुकेश नायक को 55867 ही वोट मिले।
2013 चुनाव के नतीजे
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की बीच मुख्य मुकाबला था। बीजेपी से बृजेंद्र प्रताप सिहं तो भारतीय जनशक्ति पार्टी छोड़ कांग्रेस में आए मुकेश नायक मैदान में थे। नतीजों में नायक को 11700 वोटों के अंतर से बड़ी जीत मिली थी। बीएसपी को भी इस चुनाव में करीब 11600 वोट हासिल हुए थे। गोंडवाना गणतंत्र और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाया था। इससे पहले के दो चुनावों में पवई विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा रहा है।
Read More : एयरहोस्टेस गर्लफ्रेंड की बिल्डिंग से गिरकर दर्दनाक मौत, दुबई से आई थी बॉयफ्रेंड से मिलने
2008 चुनाव के नतीजे
Chunavi Chaupal in Powai साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बृजेंद्र प्रताव और भारतीय जनशक्ति पार्टी के मुकेश नायक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। नतीजों में बीजेपी के बृजेंद्र प्रताप को महज 1100 वोटों से जीत हासिल हुई और वह लगातार दूसरी बार यहां से विधायक चुने गए। इस चुनाव में कांग्रेस का पत्ता साफ हो गया और वह बीएसपी से भी पिछड़ते हुए 5वें स्थान पर जा पहुंची। इस चुनाव में सीपीआई ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा था, जिसे 2 फीसदी वोट हासिल हुए थे।
Read More : नाराज होकर मायके गई पत्नी, तो पति ने साले के साथ कर दिया बड़ा कांड, मामला जान दंग रह जाएंगे आप
इस बार क्या है पंवई की जनता का मूड
पवई विधानसभा सीट पर मुद्दों की कोई कमी नहीं है। बिजली, पानी समेत कई ऐसे मुद्दें है, जिससे आम नागरिकों को दो-चार होना पड़ता है। जब हमने लोगों से बात की तो विधायक और विकास को लेकर मिलाजुला जवाब मिला। एक वरिष्ठ मतदाता ने कहा कि यहां अधिकारियों का राज चल रहा है। सरकार तो योजना लागू करती है, लेकिन अधिकारी उसका सही क्रियान्वयन नहीं कर रहे हैं।
एक महिला ने कहा कि यहां अस्पताल तो हैं मगर स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है, लिहाजा महिलाओं को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ता है। स्कूल में दर्ज संख्या ज्यादा है, बच्चियां वहां भेड़-बकरियों की तरह बैठी रहती है। सरकार से लगातार नए भवन की मांग की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
एक युवा मतदाता ने कहा कि भाजपा ने विकास किया होता तो गांव-गांव जाकर विकासयात्रा नहीं निकालनी पड़ती। यहां का विकास केवल हवा-हवाई बात है, जमीनी स्तर पर नहीं दिखता है। उन्होंने आक्रोश भरे शब्दों में कहा कि जब तक ये चेहरा बदलेंगे, तब तक जनता प्रदेश से भाजपा की सरकार बदल देगी।

Facebook



