Kawardha News: भोरमदेव महोत्सव के पहले अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, हंगामा करते हुए दुकानदारों ने लगाए गंभीर आरोप

भोरमदेव महोत्सव के पहले अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, हंगामा करते हुए दुकानदारों ने लगाए गंभीर आरोप Encroachment being removed before Bhoramdev festival

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 03:42 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 03:43 PM IST

कवर्धा। आगामी भोरमदेव महोत्सव के पहले मेला व कार्यक्रम स्थल के आसपास प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने को लेकर दुकानदारों ने हंगामा कर दिया। हालांकि राजस्व विभाग की टीम ने 20 से अधिक दुकानों को खाली करा दिया है लेकिन इस बीच दुकानदारों ने भी इसका विरोध कर दिया।

Read more: भोरमदेव महोत्सव की तैयारियों में जुटा मंदिर ट्रस्टी और प्रशासन, 3 साल बाद होने जा रहा भव्य आयोजन 

व्यापारियों का आरोप है कि बिना किसी प्रकार की सूचना के ही कार्रवाई की जा रही है, जो कि अनुचित है। दरअसल, साल में एक बार तेरस पर दो दिवसीय मेला का आयोजन होता है। ऐसे में दुकानों को हटाना उचित नहीं है। दुकानदारों ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद इस साल मेले में अधिक भीड़ की उम्मीद है। ऐसे में ग्राहकी भी अच्छी होगी, लेकिन प्रशासन द्वारा दुकानों व गुमटी को हटाकर गरीबों के साथ गलत किया जा रहा है। जबकि मेला स्थल से दुकानें काफी दूर दूर है। किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी।

Read more: शासकीय आवास भी सुरक्षित नहीं..! दिनदहाड़े ताले तोड़कर शातिर ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

कॉम्प्लेक्स में होटल के लायक जगह नहीं होती, ऐसे में दुकान के बाहर टेबल लगाएं हुए थे, उसे भी हटाया जा रहा है। दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। ऐसे में कलेक्टर के नाम आवेदन देकर दुकानें न हटाने की मांग की जाएगी। वहीं मामले में बोड़ला एसडीएम संदीप ठाकुर ने बताया कि पंचायत व भोरमदेव समिति के प्रस्ताव के आधार पर तहसीलदार की टीम ने कार्रवाई की है। सभी को पहले से सूचना दी गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें