सीएम बघेल ने SECL कर्मचारियों की मौत पर जताया शोक, 15 लाख नगद और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्देश
सीएम बघेल ने SECL कर्मचारियों की मौत पर जताया शोक! CM Baghel condoles the death of SECL employees
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जिले के भटगांव के महान खदान क्षेत्र में एसईसीएल की एक बस के नाले में गिरने से उसमें सवार दो कर्मचारियों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने सूरजपुर कलेक्टर से दूरभाष पर इस घटना की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को नियमानुसार एसईसीएल प्रबंधन से तीन दिवस के भीतर 15-15 लाख रूपए की राहत राशि दिलाने तथा दस दिवस के भीतर एक-एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने तथा उन्हें भी प्रबंधन से नियमानुसार 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि दिलाने को कहा है।
सूरजपुर जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को रेसक्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में 19 लोग को मामूली चोटें थी, जिन्हें उपचार उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। 12 लोगों को अपोलो अस्पताल बिलासपुर और 24 लोगों को जीवन ज्योति अस्पताल अंबिकापुर रिफर किया गया है। जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रबंधन को मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता के लिए निर्देशित किया गया है, वही सभी घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Facebook



