पुलिस अधिकारी सहित तीन रिटायर्ड अफसरों ने थामा कांग्रेस का हाथ, पार्टी में शामिल होते ही भाजपा पर किया करारा प्रहार
पुलिस अधिकारी सहित तीन रिटायर्ड अफसरों ने थामा कांग्रेस का हाथा! Three retired officers join Congress including one SICC Officer
IBC BIg Breaking
जम्मू-कश्मीर: एक पुलिस अधिकारी समेत तीन सेवानिवृत्त अधिकारी रविवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व पुलिस अधीक्षक ताजिंदर सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य के सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक विनय भूषण और सेवानिवृत्त वैमानिकी अभियंता सतीश डोगरा का पार्टी में स्वागत किया।
जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी ए मीर ने उम्मीद जताई कि नए सदस्य पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। मीर ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए एक भी वादे को पूरा करने में विफल रही है।
पार्टी में शामिल होने के बाद सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस के कामकाज के तरीके और धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण से प्रभावित हैं और केवल कांग्रेस ही देश को समृद्धि और विकास की ओर ले जा सकती है।

Facebook



