राज्यसभा चुनावः सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इन राज्यों के आब्जर्वर
सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारीः CM Bhupesh Baghel will be the observer for Haryana and Rajasthan TS Singhdev
नई दिल्लीः CM Bhupesh Baghel अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए सीए भूपेश को आब्जर्वर बनाया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को राजस्थान के लिए आब्जर्वर बनाया गया है। इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है।
CM Bhupesh Baghel जारी आदेश के मुताबिक सीएम भूपेश के साथ प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए राजीव शुक्ला भी हरियाणा के आब्जर्वर होंगे। वहीं टीएस सिंहदेव के साथ पवन कुमार बंसल राजस्थान में जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि महाराष्ट्र के लिए वरिष्ठ नेता मलिल्कार्जुन खड़गे को आब्जर्वर बनाया गया है।
बता दें कि हरियाणा मे सेंधमारी के डर से कांग्रेस विधायको को छत्तीसगढ़ लाया गया। करीब 27 विधायकों को नवा रायपुर के मेफेयर रिसार्ट में ठहराया गया है। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज हरियाणा के विधायकों से मिलने मेफेयर रिसार्ट पहुंचे हैं।

Facebook



