CM Bhupesh on Jheeram Murder Case: झीरम हत्याकांड पर CM भूपेश बघेल का ट्वीट, ‘किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा…साफ हो जाएगा सब’

CM Bhupesh on Jheeram Murder Case: भूपेश बघेल ने आगे लिखा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था। आज रास्ता साफ़ हो गया है। अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी। किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा था। सब साफ़ हो जाएगा।

CM Bhupesh on Jheeram Murder Case: झीरम हत्याकांड पर CM भूपेश बघेल का ट्वीट, ‘किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा…साफ हो जाएगा सब’

Jheeram Ghati Case

Modified Date: November 21, 2023 / 04:25 pm IST
Published Date: November 21, 2023 4:25 pm IST

CM Bhupesh Baghel’s tweet on Jheeram murder case: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी मामले में एनआईए को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने एनआईए की याचिका को खारिज करते हुए छत्‍तीसगढ़ पुलिस को मामले की जांच की अनुमति दे दी है। ऐसे में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘झीरम कांड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का आज का फ़ैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाज़ा खोलने जैसा है।

सीएम ने लिखा कि ”झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था। इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था। कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षडयंत्र की जांच किसी ने नहीं की। भूपेश बघेल ने आगे लिखा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था। आज रास्ता साफ़ हो गया है। अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी। किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा था। सब साफ़ हो जाएगा। झीरम के शहीदों को एक बार फिर श्रद्धांजलि।”

read more:  MG Hector price Hike: महंगी हुई ये धाकड़ SUV, कंपनी ने 40 हजार बढ़ाई कीमत, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप 

दरअसल छत्तीसगढ़ में सत्‍ता में आने के बाद कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था, जिसके बाद राज्‍य पुलिस ने एनआईए से मामले के दस्‍तावेज मांगा था, लेकिन एनआईए ने दस्‍तावेज देने से इनकार करते हुए राज्‍य पुलिस की जांच के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब राज्‍य पुलिस इस मामले की जांच कर सकेगी।

गौरतलब है कि झीरम घाटी घटना 25 मई 2013 में हुई थी। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें कांग्रेस के तत्‍कालीन प्रदेश अध्‍यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्‍ल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा सहित कई बड़े नेता शामिल थे। कांग्रेस नेताओं का यह काफिला जब झीरम घाटी से गुजर रहा था, तो नक्‍सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें कांग्रेस नेता और सुरक्षा कर्मी समेत अन्‍य लोग शामिल थे।

read more: ASP Son Died: राजधानी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आया ASP का नाबालिग बेटा, मौके पर हुई मौत

कांग्रेस सरकार का इस मामले में कहना है, कि एनआईए ने अपनी जांच में षडयंत्र के एंगल की जांच नहीं की है। इसी आधार पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद 2018 में नए सिरे से जांच शुरू हुई। सरकार ने एसआईटी का गठित की, लेकिन एनआईए ने दस्‍तावेज देने से मना कर दिया। एनआईए का तर्क था, कि वह मामले की जांच कर रही है और चालान भी पेश कर चुकी है।

इधर 2020 में झीरम हमले में मारे गए राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार के पुत्र जितेंद्र मुदलियार ने दरभा थाने में आवेदन दिया। जिस पर पुलिस ने नया एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की, इस जांच को रोकने के लिए एनआईए कोर्ट गई थी। मामले में लोवर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक मामला चला, लेकिन सभी जगह छत्तीसगढ़ पुलिस के पक्ष में फैसला आया, अब पुलिस मामले की जांच कर सकेगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com