MG Hector price Hike: महंगी हुई ये धाकड़ SUV, कंपनी ने 40 हजार बढ़ाई कीमत, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

MG Hector price Hike: एमजी ने हेक्टर एसयूवी की कीमतों में 40,000 रुपए तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कीमत बढ़ोतरी के साथ MG Hector

  •  
  • Publish Date - November 21, 2023 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 21, 2023 / 03:56 PM IST

नई दिल्ली : MG Hector price Hike: एमजी ने हेक्टर एसयूवी की कीमतों में 40,000 रुपए तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कीमत बढ़ोतरी के साथ MG Hector का शुरआती प्राइस अब 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इस साल सितंबर में हेक्टर की कीमत कम की थी और अब इसे फिर से बढ़ा दिया गया है। MG Hector को छह ट्रिम- Style, Shine, Smart, Smart Pro, Sharp Pro और Savvy Pro में बेचा जाना जारी रहेगा। यह पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है।

यह भी पढ़ें : CG Vidhansabha Chunav 2023: ‘हवा में है भूपेश की सारी घोषणाएं और दावे’, जानें बीजेपी अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा 

MG Hector में इंजन ऑप्शन

MG Hector price Hike:  MG Hector में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 141bhp जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है। वहं, इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी है, जो 168bhp जनरेट करता है लेकिन यह केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है। यानी, अगर आपको हेक्टर में CVT गियरबॉक्स लेना है, तो आपको पेट्रोल इंजन के साथ जाना पड़ेगा और अगर डीजन इंजन के साथ जाते हैं, तो आपको मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही संतुष्ट होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : ASP Son Died: राजधानी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आया ASP का नाबालिग बेटा, मौके पर हुई मौत

MG Hector के फीचर्स

MG Hector price Hike:  हेक्टर में वायरलेस एंड्रॉयड, एप्पल कारप्ले, 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे बहुत से फीचर दिए हैं।इसमें एडीएएस के तहत लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स भी है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp