Home » Breaking-news » CM Mamata Banerjee met the protesting doctors… after listening to their demands, she asked for time
Today News and LIVE Update 14 Septenber : कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की। CM ने कहा, “मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं, मैंने अपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं। मुझे मेरे पद की चिंता नहीं है। कल रात भर बारिश हुई आप यहां विरोध पर बैठे थे मैं रात भर परेशान रही… आपकी मांगों को आपसे सुनने के बाद मैं उसका अध्ययन करूंगी। मैं अकेले सरकार नहीं चलाती, मैं आपकी मांगों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अध्ययन कर समाधान ज़रूर निकालूंगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सज़ा ज़रूर मिलेगी। मैं आपसे थोड़ा समय मांग रही हूं। आपके(विरोध कर रहे डॉक्टरों के) खिलाफ राज्य सरकार कोई एक्शन नहीं लेगी। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप काम पर वापस लौंटे… अस्पताल के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा से जुड़े सभी काम शुरू कर दिए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे…”
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की।
CM ने कहा, “मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं, मैंने अपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं। मुझे मेरे पद की चिंता… pic.twitter.com/CAwLltTTjq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
Read More: iPhone 14 Pro Price : सस्ते हुए iPhone 14 सीरीज के सारे मॉडल, नए फोन आने से पहले भारी छूट
Vande Bharat Train Par Pathrav दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत पर ट्रायल के दौरान शुक्रवार रात को कुछ युवकों ने महासमुंद के बागबाहरा के पास पथराव कर दिया। इससे कोच सी-2, सी-4, सी-9 की खिड़की में दरार आ गई। ट्रेन के स्टाफ ने इसकी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल को दी। रेलवे पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शनिवार को रायपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस ट्रेन को 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। शुक्रवार को ट्रायल रन के तहत सुबह 5.45 बजे यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए रवाना की गई थी। वहां से वापसी के दौरान रात 9.45 बजे इस पर पथराव हो गया। रात 11 बजे दुर्ग पहुंचने पर इस ट्रेन को यार्ड में ले जाया गया। यहां इसकी जांच की गई।
गोलबाजार के गणेश उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ..
श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति के आयोजन में पहुंचे मुख्यमंत्री.....
Bjp प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी साथ पहुंचे.....
मुख्यमंत्री समेत BJP नेताओं ने की भगवान गणेश की आरती
धमतरी-
एक्सिस बैंक में लाखों की धोखाधड़ी
महिला ने बैंक से लाखों रुपए किए पार
जाली दस्तावेज से निकाले 85 लाख रुपये
बैंक मैनेजर की शिकायत पर हुई कार्रवाई
आरोपी महिला उषा ज्ञानचंदानी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर-
अवैध हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
1 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस बरामद
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरादेही बस स्टॉप पर की कार्रवाई
इंदौर : इंदौर में वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा फैसला,
नगर निगम का हुआ कर्बला मैदान
कोर्ट ने कर्बला मैदान की 6.70 एकड़ जमीन का मालिक वक्फ बोर्ड के बजाय इंदौर नगर निगम को माना
वक्फ बोर्ड की जमीन पर जिला कोर्ट का फैसला
नगर निगम के पक्ष में हुए फैसला
नगर निगम और वक्फ बोर्ड में 2109 से चल रहा जमीनी विवाद
ब्रेकिंग
तहसीलदार, नायब तहसीलदार के ट्रांसफर में लेनदेन का आरोप
छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ में दो फाड़
संघ के पदाधिकारी ने अध्यक्ष के बयान से किया किनारा
सचिव और कोषाध्यक्ष ने प्रेस रिलीज जारी किया,
कहा, अध्यक्ष के बयान पर संघ ने सहमति नहीं दी
न ही ऐसे बयान के लिए कोई प्रस्ताव पारित किया,
नीलमणि दुबे के बयान का संघ खंडन करता है,
आगे से बाकी सदस्यों को चेतावनी दी जाती है
बिना सहमति व्यक्तिगत बयान को संघ के नाम से नही दिया जाए,
इंदौर : 3 लोगो के लिए मसीहा बनी पुलिस
आरक्षक ने सीपीआर देकर बचाई 3 लोगो की जान
ओमेक्स हिल्स टाउनशिप में निर्माणाधीन मकान के सिवरेज टैंक का निर्माण करते समय केमिकल की स्मेल से बेहोश हो गए थे तीनो मजदूर
साथी ने दी रहवासियों और पुलिस को सूचना
मौके पर पहुंचे राऊ थाना पुलिस के जवानों ने पाइप और एग्जॉस्ट लगाकर केमिकल की स्मेल बाहर निकलकर तीनों मजदूरों को बाहर निकाला
एक एक कर तीनो को सीपीआर देकर बचाई जान
आरक्षक निलेश सुरालकर ने दिया तीनो मजदूरों मनोज, विकास और नीरज को सीपीआर
सीपीआर के बाद सांस आने पर तीनो को एंबुलेंस से नजदीकी निजी अस्पताल भेजा
अब पुलिस कर रही है निर्माण में हुई लापरवाही की जांच
राजिम
राजिम में डीजे संचालकों का प्रदर्शन
प्रशासन के गाइड लाईन को लेकर संचालकों में नाराजगी
राजिम और फिंगेश्वर थाना पहुंचे है डीजे संचालक
प्रशासन के गाइड लाइन में राहत देने की कर रहे है मांग
मांग पूरा नही होने पर दे रहे है उग्र आंदोलन की चेतावनी
गाड़ियों पर साउण्ड बाक्स रखकर डी.जे. बजाने पर लगा है प्रतिबंध
दूध उत्पादन में हम बोनस देंगे ,
सरकार का ये अहम प्रयास है हर घर गाय पाली जाए
हमारी सरकार ने कल ही फैसला लिया है
नर्मदा नदी जहां से उद्गम हुआ है जहां तक बह रही है उसके आसपास मांस मदिरा दोनों नही बेच पाएंगे
मेरठ-
3 मंजिला मकान गिरा
मलबे के नीचे 12 लोग दबे
मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटा बचाव दल
डॉ मोहन यादव का सम्बोधन
जैन धर्म कि उज्ज्वल परम्परा है , इसका रहस्य कोई नही समझेगा की सभी मौसम में ऐसे कैसे रहा जाना ।
सीधी सरल जिंदगी जीना
इस साइंस के आगे सारे साइंस फैल है
आहार विहार दिन चर्या
युवाओं का टाइम पर खाना पीना नही है
सच्चे अर्थों में प्राण कितने है ,पांच प्राण है
जैन समाज को संतो को सीएम ने बड़े डॉक्टर कहा
दतिया-
5 मंजिला जर्जर मकान को गिराया गया
कल मकान में आई थी दरार
सरकारी नाले पर बना था मकान
डायनामाइट लगाकर किया धाराशाही
बीते दिनों दिवार गिरने 7 लोगों की हुई थी मौत
मौत के बाद प्रशासन की खुली आंख
जबलपुर- झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ जिला प्रशासन ने छेड़ा अभियान
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने झोलाछाप डॉक्टर्स पर कार्यवाई के दिए निर्देश
बीएमओ डॉ आदर्श विश्नोई को बनाया कार्यवाई के लिए नोडल अधिकारी।
जबलपुर: वन विभाग की छापेमार कार्रवाई
बिना लाइसेंस के आरा मशीन हो रही थी संचालित
फर्नीचर मार्ट के लाइसेंस में चल रही थी आरा मशीन
दुकान संचालक और वन विभाग टीम आपस में भीड़े
मारपीट के दौरान वन विभाग रेंजर को आई चोट
वन विभाग ने आरा मशीन, सागौन लकड़ी किए जब्त
पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को किया गिरफ्तार
मझौली थाना क्षेत्र के भटिया मोहल्ला की घटना
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "भाजपा ने सदस्यता अभियान की शुरूआत 2 सितंबर को की और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को सबसे पहला सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत की। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि हमने इस दौरान कीर्तिमान स्थापित किया है। मात्र 8 दिनों में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है... 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा सदस्य भाजपा के बन चुके हैं। 6 साल पहले जब सदस्यता अभियान हुआ था तब 18 करोड़ सदस्य बनाकर भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गई थी। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी भाजपा से हैं और भारत के प्रधानमंत्री हैं। उनके नेतृत्व के कारण आज हमारा भारत आगे बढ़ रहा है... इस बार हमने हिमाचल प्रदेश में 16 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।"
#WATCH धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "भाजपा ने सदस्यता अभियान की शुरूआत 2 सितंबर को की और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को सबसे पहला सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत की। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि हमने इस दौरान कीर्तिमान स्थापित किया है। मात्र 8… https://t.co/lMFnGC9d0y pic.twitter.com/WbEREi27on
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
जबलपुर: वन विभाग की छापेमार कार्रवाई
बिना लाइसेंस के आरा मशीन हो रही थी संचालित
फर्नीचर मार्ट के लाइसेंस में चल रही थी आरा मशीन
दुकान संचालक और वन विभाग टीम आपस में भीड़े
मारपीट के दौरान वन विभाग रेंजर को आई चोट
वन विभाग ने आरा मशीन, सागौन लकड़ी किए जब्त
पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को किया गिरफ्तार
मझौली थाना क्षेत्र के भटिया मोहल्ला की घटना
इंदौर: रिटायर्ड शिक्षक को साइबर अपराधियों ने किया डिजिटल अरेस्ट
मलेशिया पार्सल भेजने के नाम पर किया डिजिटल अरेस्ट
पार्सल में 58 एटीएम कार्ड, 16 फर्जी पासपोर्ट, 140 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स होने की कही बात
व्हाट्स एप वीडियो कॉल के माध्यम से शिक्षक के डिजिटल अरेस्ट किया
शिक्षक को बैंक भेजकर अलग अलग खातों से डलवाए रुपए
4 से 5 दिन में वेरिफिकेशन के बाद रुपए वापस आने का दिया था झांसा
शिक्षक से ठगे 33 लाख रुपए
शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने एक बैंक अकाउंट किया फ्रिज
ठग के अकाउंट में गए साढ़े 12 लाख रुपए वापस दिलवाने के प्रयास में क्राइम ब्रांच
दिल्ली: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर AIIMS, नई दिल्ली लाया गया। उनकी इच्छा के अनुसार, सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर चिकित्सा अनुसंधान के उद्देश्य से AIIMS को दान कर दिया जाएगा: CPI(M)
#WATCH दिल्ली: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर AIIMS, नई दिल्ली लाया गया।
उनकी इच्छा के अनुसार, सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर चिकित्सा अनुसंधान के उद्देश्य से AIIMS को दान कर दिया जाएगा: CPI(M) pic.twitter.com/QT29PlIFsG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
बेमेतरा-
बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत
सुचना पर भी नहीं पहुंचे बिजली विभाग और पुलिस टीम
लगभग 4 घंटे से पड़ा है शव, ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
बेमेतरा थाना क्षेत्र के करचुवा गांव की घटना
बेमेतरा-
बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत
सुचना पर भी नहीं पहुंचे बिजली विभाग और पुलिस टीम
लगभग 4 घंटे से पड़ी है शव, ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
बेमेतरा थाना क्षेत्र के करचुवा गांव की घटना
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "इस देश में लगातार गरीबों, मजदूरों, कामगार वर्ग, दलितों, आदिवासियों, शोषितों, पिछड़ों, वंचितों की आवाज उठाने वाले सीताराम येचुरी हमें छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए। आज भले वो हमारे बीच ना हों लेकिन उनके जाने के बाद भी कई दशकों तक जब-जब अधिकारों की आवाज उठेगी तब उस आवाज में वो जिंदा रहेंगे। मुझे 10 सालों से उनके साथ करीब से काम करने का मौका मिला INDIA गठबंधन से पहले भी और उसके बाद भी। जब भी मेरी मुलाकात उनसे हुई हर बार उनसे सीखने को मिला और प्रेरणा भी मिली। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।"
#WATCH AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "इस देश में लगातार गरीबों, मजदूरों, कामगार वर्ग, दलितों, आदिवासियों, शोषितों, पिछड़ों, वंचितों की आवाज उठाने वाले सीताराम येचुरी हमें छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए। आज भले वो हमारे बीच ना हों लेकिन उनके जाने के बाद भी कई दशकों तक जब-जब अधिकारों… pic.twitter.com/ioaYeAgOoA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
सीएम का संबोधन
परमात्मा की दया से ये मोसम का चक्र क्यों बना हुआ है
परमात्मा की दया से प्रकृति के ये पेड़ पौधे ऋषि मुनि के समान है
शहीद अमृता देवी का त्याग है, धन्य है मा और उनकी बेटियां
विश्नोई समाज का योगदान है
सरकार के माध्यम से व्यवस्था जुटाना सरल है, लेकिन यह निजी पूंजी से है
जानें अनजाने में हमसे कई गलतियां हो जाती है
बाल दिवस अवधारणा जो बच्चे हंसते हस्ते प्राण दे दे इसलिए बाल दिवस मनाया जाता है
मेरा बस चले तो मातृ दिवस की घोषणा कर दू क्योंकि अपने बच्चो के साथ जो शहीद हो जाएं पेड़ के लिए
इंदौर : मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे शहीद अमृतादेवी पार्क का लोकार्पण करने
मंत्री तुलसी सिलावट भी है साथ में मौजूद
नगर निगम के द्वारा बनाया जायेगा अमृतादेवी पार्क
कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है... उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाती है। सच्चाई ये है कि ये झूठ के अलावा कुछ नहीं है। अगर कांग्रेस में दम है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों नहीं लागू करती?"
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है... उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाती है। सच्चाई ये है कि ये झूठ के अलावा कुछ नहीं है। अगर कांग्रेस में दम है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों नहीं… pic.twitter.com/STs1O3M8ot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
अभनपुर
MLA इंद्र कुमार साहू का बयान
क्षेत्र में हो रहे अवैध मुरम खनन को लेकर बोले
अवैध खनन में पंचायतों की भागीदारी
पंचायत अपने आवश्कता अनुरूप प्रस्ताव देते है
अभनपुर इलाके में कई जगहों पर हो रहा खनन
CRPF कैंप के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे MLA
जबलपुर- पोर्न वीडियो ब्लैकमेलिंग मामला
पुलिस की SIT करेगी मामले की जांच
महिला पुलिस अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई SIT
SP आदित्य प्रताप सिंह का बयान
बाहरी राज्यों से आया ब्लैकमेलिंग कांड का कनेक्शन
आरोपियों तक जल्द पहुंचने के प्रयास जारी : SP
जांजगीर- ट्रेलर ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला
1 युवक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गम्भीर
घायल युवक को अकलतरा CHC में कराया भर्ती
अकलतरा के फोरलेन ओवरब्रिज के पास की घटना
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: करीब 13.45 बजे सूचना मिली कि ब्लोचमैन स्ट्रीट और एस एन बनर्जी रोड के बीच में विस्फोट हुआ है और एक व्यक्ति/कचरा बीनने वाला घायल हो गया है। तदनुसार, OC तलतला वहां गए और पता चला कि घायल को NRS ले जाया गया है और उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है। इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया गया और फिर बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) टीम को बुलाया गया। तदनुसार, BDDS के कर्मचारी पहुंचे, बैग और आस-पास की जांच की। उनके जाने के बाद, यातायात की अनुमति दी गई: कोलकाता पुलिस
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: करीब 13.45 बजे सूचना मिली कि ब्लोचमैन स्ट्रीट और एस एन बनर्जी रोड के बीच में विस्फोट हुआ है और एक व्यक्ति/कचरा बीनने वाला घायल हो गया है। तदनुसार, OC तलतला वहां गए और पता चला कि घायल को NRS ले जाया गया है और उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है। इलाके को… pic.twitter.com/Vz8I1GHpQh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने कांग्रेस की सरकार का वो दौर देखा है जब विकास का पैसे केवल 1 जिले तक समित रह जाता था। वो पैसा किस-किस की जेब में जाता था ये भी बच्चा-बच्चा जानता है। भाजपा ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है। भाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा के आधे घरों में नल का कनेक्शन नहीं था, आज हरियाणा करीब करीब शत प्रतीशत नल कनेक्शन वाला राज्य बन रहा है।"
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने कांग्रेस की सरकार का वो दौर देखा है जब विकास का पैसे केवल 1 जिले तक समित रह जाता था। वो पैसा किस-किस की जेब में जाता था ये भी बच्चा-बच्चा जानता है। भाजपा ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है। भाजपा सरकार… pic.twitter.com/2Xr1xU4yb7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
पूरा प्रदेश में कुछ ही ऐसे प्लांट है जो प्रॉफिट में है बाकी घाटे में है
किसी भी कर्मचारी को वीआरएस नही देंगे सबको को संगठन से जोड़कर रखेंगे
5 साल के प्रोजेक्ट में दूध उत्पादन को 9 से 19 प्रतिशत करना है
दूध खरीदने में जो कठिनाई होती है वो भी समाप्त होगी ।
इंदौर : सीएम का सांची प्लांट पर सम्बोधन
हम गाय और गोपाल से जुड़े हुए है ये हमारा सौभाग्य है
ढोल ग्यारस पर सभी को बधाई देता हूं ,
श्री कृष्ण ने दूध का व्यवसाय करने का लोगों संदेश दिया
पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार चल रही है
जनता ने आशीर्वाद दिया है
हमारे पास भारत मे तीसरा दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश है
राजस्थान , यूपी पहले दूसरे स्थान पर है
राजस्थान एनडीडीवी के माध्यम से दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई है
जबलपुर- चरवाहे की हत्या कर फेंकी लाश
हत्या कर रस्सी से हाथ पैर बांध कर फेंकी लाश
बकरी चुराने वाले अज्ञात चोरों पर हत्या की आशंका
चरवाहे की 40 बकरियां भी गायब
कई गावों में लगातार बकरी चोरी की हो रही घटनाएं
पाटन थाना के क्षेत्र के हरदुआ गांव की घटना
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...पिछले 10 सालों में हरियाणा बदला भी है और बेहतर भी हुआ है... हरियाणा की पिछली 50 सालों की सरकारों और भाजपा के आपके तत्वाधान में 10 सालों के कामों में जमीन आसमान का अंतर आज दिखाई देता है। पहले हरियाणा में नौकरी बिकती थी, पर्ची-खर्ची चलती है। अब हरियाणा में नौकरी बिकती नहीं है। न पर्ची चलती है, न खर्ची है और न ही मर्जी चलती है... पहले किसान फसल बेचता था लेकिन दाम किसी और के खाते में जाता था... आज किसान मंडी में फसल बेचकर आता है, 72 घंटे में सीधा पैसा किसान के खाते में पहुंच जाता है... पहले हरियाणा के हमारे बुजुर्ग 500 रुपये पेंशन पाते थे... आज बुजुर्गों को 3,000 रुपये की पेंशन मिलती है जो पूरे देश में सर्वाधिक है..."
#WATCH कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...पिछले 10 सालों में हरियाणा बदला भी है और बेहतर भी हुआ है... हरियाणा की पिछली 50 सालों की सरकारों और भाजपा के आपके तत्वाधान में 10 सालों के कामों में जमीन आसमान का अंतर आज दिखाई देता है। पहले हरियाणा में नौकरी… pic.twitter.com/TQPBZaZwF9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
अंबिकापुर-
संदीप लकड़ा हत्याकांड का मामला
सीतापुर TI जॉन प्रदीप लकड़ा को हटाया गया
निरीक्षक मोरध्वज देशमुख को दिया थाने का प्रभार
अबतक मुख्य आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी
CM साय ने भी मामले में जताई थी नाराजगी
अभी तक मृतक के शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार
मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ्तारी की कर रहे मांग
इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे मांगलिया सांची प्लांट,
डेयरी कर्मचारी से संवाद करेंगे सीएम डॉक्टर मोहन यादव
ग्वालियर
पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस,
21 अगस्त को बदमाशों ने मारी थी युवक को गोली,
गोली लगने से घायल युवक नीरज जाट को कराया था अस्पताल में भर्ती,
गोलीबारी की घटना में बनाए गए थे चार आरोपी
दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,
पकड़े गए आरोपियों का बीच बाजार में निकल गया जुलूस,
पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने किया था 5 हजार रुपए का इनाम घोषित,
पकड़े गए आरोपियों के दो साथी अभी भी फरार पुलिस तलाश में जुटी,
शहर के लोगों में बदमाशों का खौफ खत्म करने के लिए पुलिस ने निकाला जुलूस,
मुराद थाना पुलिस की कार्रवाई।
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा, "...भाजपा के पास और योगी आदित्यनाथ के पास जनता को बताने के लिए कुछ रहा नहीं है। 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में दुर्गति हुई और जो उपचुनाव होने वाले हैं, उससे डर कर इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं... जनता ने मुहर लगा दी है कि 'काठ की हंडिया बार-बार नहीं चलती'... ये मिली-जुली संस्कृति का देश है। इसलिए मेरा भारत महान है कि यहां पर अलग-अलग धर्म और जात के लोग हैं..."
#WATCH दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा, "...भाजपा के पास और योगी आदित्यनाथ के पास जनता को बताने के लिए कुछ रहा नहीं है। 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में दुर्गति हुई और जो उपचुनाव होने वाले हैं, उससे डर कर इस तरह के… pic.twitter.com/dbbx6GhG97
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: केन्द्रीय जल आयोग के कर्मचारी बलराम ने बताया, "ऊपरी हिस्सों में बारिश के कारण रात से जलस्तर में बहुत बढ़ोतरी हुई है। नदी का जलस्तर खतरे से 9 सेमी ऊपर है। हम यहां निगरानी रख रहे हैं। श्रद्धालुओं को ज्यादा आगे नहीं जाने के सुझाव दिए गए हैं।"
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: केन्द्रीय जल आयोग के कर्मचारी बलराम ने बताया, "ऊपरी हिस्सों में बारिश के कारण रात से जलस्तर में बहुत बढ़ोतरी हुई है। नदी का जलस्तर खतरे से 9 सेमी ऊपर है। हम यहां निगरानी रख रहे हैं। श्रद्धालुओं को ज्यादा आगे नहीं जाने के सुझाव दिए गए हैं।" https://t.co/HE8JNJMcij pic.twitter.com/YM9Bl5icIs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
इंदौर : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पहुंचें निर्माणाधीन ISBT
इंटर-स्टेट बस टर्मिनस का किया मुख्यमंत्री ने अवलोकन
दिसम्बर तक आईएसबीटी का काम पूरा करने का है लक्ष्य
जबलपुर -
पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चाकू दिखाकर लूट की घटना को दिए थे अंजाम
आरोपियों से 3 बाइक और मोबाइल किया गया बरामद
पिपरिया में 22 अगस्त को युवक के साथ हुई थी लूट
बरगी थाना क्षेत्र के घाट का मामला
जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "नौजवान समझते हैं कि PDP ही वह पार्टी है जिसने हमेशा उनके बारे में सोचा है... मैं उमर अब्दुल्ला को चुनौती देती हूं। उन्होंने अपने शासन के दौरान कई युवाओं के खिलाफ FIR दर्ज की थी। मैंने भाजपा सरकार से हाथ मिलाकर 12,000 FIR वापस करवाई..."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "नौजवान समझते हैं कि PDP ही वह पार्टी है जिसने हमेशा उनके बारे में सोचा है... मैं उमर अब्दुल्ला को चुनौती देती हूं। उन्होंने अपने शासन के दौरान कई युवाओं के खिलाफ FIR दर्ज की थी। मैंने भाजपा सरकार से हाथ मिलाकर 12,000 FIR वापस… pic.twitter.com/zEo3madWEh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
अंबिकापुर-
मुश्लिम समाज ने पेश की मिशाल
ईद मिलादन्नबी में नहीं होगा DJ का प्रयोग
12 मस्जिदों की संयुक्त कमेटी ने लिया निर्णय
सदर दानिश राफीक ने किया एलान
ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभाव को लेकर लिया गया निर्णय
टना, बिहार: 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी के स्थापना दिवस से पहले जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "2 तारीख के लिए कोई अलग से तैयारी की जरूरत नहीं है। हम पिछले 2 सालों से तैयारी कर रहे हैं..." राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा, "उन्हें मेरी शुभकामनाएं कि कम से कम वे घर से तो निकले..."
#WATCH पटना, बिहार: 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी के स्थापना दिवस से पहले जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "2 तारीख के लिए कोई अलग से तैयारी की जरूरत नहीं है। हम पिछले 2 सालों से तैयारी कर रहे हैं..."
राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा, "उन्हें मेरी शुभकामनाएं कि… pic.twitter.com/yGqMItV5I7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
भोपाल: हिंदी दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर अलग-अलग प्रतिभागियों को आज पुरस्कृत किया गया है... हमारी अपनी हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए देश और विदेश में हमारे जो भाई-बहन काम कर रहे हैं मैं उन्हें बधाई देता हूं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदी भाषा को मान-सम्मान मिल रहा है... उम्मीद करता हूं कि भारत की हिंदी भाषा की जो यात्रा है वो पूरी दुनिया का सिरमौर बने। मेरी ओर से सभी लोगों को बधाई।"
#WATCH भोपाल: हिंदी दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर अलग-अलग प्रतिभागियों को आज पुरस्कृत किया गया है... हमारी अपनी हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए देश और विदेश में हमारे जो भाई-बहन काम कर रहे… pic.twitter.com/wopoxm8ToX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कर्नाटक के मांड्या में गणेश उत्सव के दौरान पथराव की घटना पर कहा, "यह घटना बहुत निंदाजनक है। गणेश भगवान के उत्सव को बंद किया गया है... महाराष्ट्र और देश की जनता कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेगी। इनका(कांग्रेस) जितना निषेध किया जाए उतना कम है।"
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कर्नाटक के मांड्या में गणेश उत्सव के दौरान पथराव की घटना पर कहा, "यह घटना बहुत निंदाजनक है। गणेश भगवान के उत्सव को बंद किया गया है... महाराष्ट्र और देश की जनता कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेगी। इनका(कांग्रेस) जितना निषेध… pic.twitter.com/ds37tubktR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
फरीदाबाद, हरियाणा: फरीदाबाद में कल रात एक कार के अंडरपास में डूबने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। अंडरपास में जलभराव हो गया था। एहतियात के तौर पर पुलिस की ड्यूटी लगी हुई थी। रात करीब 11 बजे एक कार में दो लोग आए। एक का नाम पुन्नश्रय शर्मा था और वह फरीदाबाद में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत था। दूसरे का नाम विराज त्रिवेदी था, जो कैशियर था और गुरुग्राम का रहने वाला था। पुलिस ने उन्हें अंडरपास में जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वे आगे बढ़ गए और कार पानी में डूब गई। रात करीब 12 बजे पुन्नश्रय शर्मा को पानी से बाहर निकाला गया। सुबह एसडीआरएफ की टीम ने विराज को बाहर निकाला: फरीदाबाद पुलिस पीआरओ यशपाल
#WATCH फरीदाबाद, हरियाणा: फरीदाबाद में कल रात एक कार के अंडरपास में डूबने से दो लोगों की मृत्यु हो गई।
अंडरपास में जलभराव हो गया था। एहतियात के तौर पर पुलिस की ड्यूटी लगी हुई थी। रात करीब 11 बजे एक कार में दो लोग आए। एक का नाम पुन्नश्रय शर्मा था और वह फरीदाबाद में बैंक मैनेजर के… pic.twitter.com/nu7vc3TUQe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
भोपाल
भोपाल की रानी कमलापति का अपमान
रानी कमलापति के सामने अश्लील डांस
गिन्नोरी में स्थापित मूर्ति के सामने बनाया वीडियो
अज्ञात युवक ने अश्लील गाने पर बनाया वीडियो
पुलिस युवक की तलाश में जुटी
धार-
जनपद पंचायत CEO रिश्वत लेते गिरफ्तार
25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जांच आवेदक के पक्ष में करने के एवज में मांगे थे पैसे
लोकायुक्त इंदौर की कार्रवाई
बुलंदशहर
बुलंदशहर: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर खुर्जा में सड़को पर उतरी ख़ाकी
थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने टीम के साथ नगर में किया पैदल मार्च
बाजारों में गश्त करके व्यापारियों से की गई वार्ता, सीसीटीवी लगवाने का किया गया अनुरोध
एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर फ्लैग मार्च कर रहे जनपद विभिन्न थाना प्रभारी
हिंदी दिवस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव बोले
अंग्रेज चले गए अंग्रेजी छोड़ गए
हमें पूर्णवलोकन करने की जरूरत है....
अंग्रेजी आने के बाद भी पीएम मोदी हिंदी का गौरव बढ़ाते हैं...
पीएम विदेशों में भी हिंदी के प्रभाव का अहसास करवाते हैं...
2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रावधान किए....
पीएम ने हिंदी को सभी भाषाओं के लिए सेतु के रूप में परिभाषित किया....
अलग-अलग देशों में भी स्थायीय भाषाओं से डॉक्टर-इंजीनियर बने....
राम और कृष्ण के आगे श्री लगा हम गौरव महसूस करते है...
लेकिन 200 देशों में सिर्फ श्री लंका के आगे श्री लगा...
यह कहकर CM ने श्री लंका से आई अतिला कोतलावल का अभिननदन किया...
सबके माथे की बिंदी हिंदी उसका गौरव हम महसूस कर रहे है...
दुनिया मे सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है हिंदी....
त्योहार से पहले खाद्य तेल के दाम में लगी आग
आज एक ही दिन में 18 से 20 परसेंट दाम बढ़े
एक्सपोर्ट पॉलिसी के चलते बढ़े दाम - व्यापारी
औसतन 10 से 15 रुपए लीटर बढ़े दाम
इंदौर : जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ट्रेनों में प्रचार की कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मांगी अनुमति
इंदौर रेलवे स्टेशन से जानी वाली ट्रेनों में यात्रियो से मिलकर कांग्रेस करेंगी चुनाव प्रचार
कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में कार्यकर्ता करेंगे बात
स्टेशन अधीक्षक से ट्रैन में प्रचार के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मांगी अनुमति
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की। CM ने कहा, "मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं, मैंने अपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं। मुझे मेरे पद की चिंता नहीं है। कल रात भर बारिश हुई आप यहां विरोध पर बैठे थे मैं रात भर परेशान रही... आपकी मांगों को आपसे सुनने के बाद मैं उसका अध्ययन करूंगी। मैं अकेले सरकार नहीं चलाती, मैं आपकी मांगों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अध्ययन कर समाधान ज़रूर निकालूंगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सज़ा ज़रूर मिलेगी। मैं आपसे थोड़ा समय मांग रही हूं। आपके(विरोध कर रहे डॉक्टरों के) खिलाफ राज्य सरकार कोई एक्शन नहीं लेगी। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप काम पर वापस लौंटे... अस्पताल के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा से जुड़े सभी काम शुरू कर दिए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे..."
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की।
CM ने कहा, "मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं, मैंने अपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं। मुझे मेरे पद की चिंता… pic.twitter.com/CAwLltTTjq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
सुकमा-
1 लाख के इनामी नक्सली समेत 8 नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद
सभी नक्सली जगरगुंडा क्षेत्र में रहे है सक्रिय
जिला बल DRG बस्तर फाइटर और CRPF की संयुक्त कार्रवाई
दिल्ली-
PM मोदी के घर आया नया मेहमान
गोद में लेकर साथ खेलते दिखे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने VIDEO शेयर कर किया
सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर नाम भी बताया
नए मेहमान का नाम रखा दीपज्योति
हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'।
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति'… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
किसान सदस्यता दिवस मनाएगी बीजेपी...
रविवार को बड़ी संख्या में बीजेपी किसान और ग्रामीणों के बनाएगी सदस्य....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान.....
मैदान में उतरेंगे ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि....
ग्रामीण क्षेत्र के हर बूथ पर बनाए जाएंगे 100 सदस्य....
बसना BJP विधायक संपत अग्रवाल को आया हार्ट अटैक
रायपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
फिलहाल विधायक संपत अग्रवाल की स्थिति सामान्य
कल रात हार्ट अटैक के बाद बसना से रायपुर लाया गया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे रविंद्र भवन.....
हिंदी दिवस को लेकर भोपाल के रविंद्र भवन में कार्यक्रम....
राष्ट्रीय हिन्दी भाषा सम्मान अलंकरण समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन....
हिंदी भाषा में कार्य करने वाले साहित्यकार,कवियों और लेखकों को दिए जाएंगे अवार्ड.....
कार्यक्रम में देश-विदेश के लेखक होंगे सम्मानित....
कार्यक्रम में देश भर से आए कवि सुनाएंगे अपनी रचनाएं....
CM मोहन यादव के बयान पर भड़के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार...
कलेक्टरों और SP की पोस्टिंग में हो रहा है लेन देन...
पैसा ऊपर तक जा रहा है,सरकार दे इसका जवाब...
CM मोहन यादव ने CLP लीडर उमंग सिंघार के नर्मदापुरम में दिए बयान पर ली है आपत्ति...
जबलपुर-
टैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी
हादसे में 1 महिला की मौत,
2 बच्चियों समेत 5 लोग घायल
कुंडम थाना क्षेत्र के बेहनापानी गांव की घटना
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार... लेखराज सोनवानी,देवेंद्र चंद्राकर,अर्जुन यादव,जीतू तांडी और शिव कुमार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार...महासमुंद के बागबाहरा इलाके में चलती ट्रेन पर किया था पथराव....चार से पांच बोगियों के टूटे थे कांच...सभी आरोपियों को रायपुर कोर्ट में किया जायेगा पेश.... आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही....
खरगोन-
ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खोले
लगातार बारिश के बाद खोला गया गेट
नर्मदा पट्टी में तेजी से बढ़ा जल स्तर
जल स्तर बढ़ने से अहिल्या घाट के मंदिर डूबे
प्रशासन ने निचली बस्ती में अलर्ट घोषित किया
सरकारी कार्यक्रम में BJP के सांसद का नाम मंत्री से पहले लिखने पर विवाद...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा,ये #BJP में मंत्रियों और सांसदों के बीच चल रही गलाकाट प्रतिस्पर्धा है या जलन की भावना...
एक राज्यमंत्री को अपनी ही पार्टी के सांसद से इतनी खुन्नस है कि उन्होंने बकायदा नोटिस दिलवाया!
सिर्फ नोटिस ही नहीं दिया, स्कूल संचालक को भी धमकाया गया...
उदयपुरा के स्कूल में शिक्षक दिवस के आमंत्रण पत्र पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल के पहले सांसद दर्शन चौधरी के नाम लिखने पर विवाद..
समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। सभी भारतीय भाषाएँ हमारा गौरव भी हैं और विरासत भी, जिन्हें समृद्ध किये बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। राजभाषा हिंदी का हर भारतीय भाषा के साथ अटूट रिश्ता है। इस साल हिंदी भाषा ने देश की राजभाषा के रूप में जनसंवाद व राष्ट्रीय एकता के 75 वर्ष पूरे किए हैं। मुझे विश्वास है कि सभी भारतीय भाषाओं को एक साथ लेकर राजभाषा हिंदी विकसित भारत के संकल्प को चरितार्थ करने की दिशा में निरंतर अपना योगदान देती रहेगी।
समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
सभी भारतीय भाषाएँ हमारा गौरव भी हैं और विरासत भी, जिन्हें समृद्ध किये बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। राजभाषा हिंदी का हर भारतीय भाषा के साथ अटूट रिश्ता है। इस साल हिंदी भाषा ने देश की राजभाषा के रूप में जनसंवाद व राष्ट्रीय एकता… pic.twitter.com/NgMeecOvgt
— Amit Shah (@AmitShah) September 14, 2024
ग्वालियर
जीवाजी विवि के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन,
VC कुलगुरु प्रो अविनाश तिवारी के बंगले का घेराव किया,
बंगले के गेट पर धरने पर बैठे,
बीकॉम सेकंड ईयर में पढ़ने वाली 1300 छात्राओं में से 950 छात्राओं को दिए जीरो मार्क्स
तीन बिषय में दिए जीरो,
विजया राजे गर्ल्स कॉलेज मुरार की है सभी छात्राएं,
छात्राएं एक्सपर्ट से कॉपी चेक करने की कह रही है मांग
बीकॉम फर्स्ट ईयर में टॉप आई छात्रों को भी मिले जीरो।
बिलासपुर-
अवैध शराब पर आबकारी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
5 सौ लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब जब्त
5 हजार किलो से अधिक महुआ लहान भी जब्त
गनियारी में आबकारी विभाग की टीम कर रही कार्रवाई
तालाब में छिपाकर रखा गया था अवैध शराब
5 सौ से ज्यादा शराब से भरे डब्बे अब तक की कार्रवाई में बरामद
श्योपुर-
शव लेकर 4 किमी तक पैदल चले ग्रामीण
गांव में सड़क और श्मशान घाट नहीं
शव लेकर कीचड़ में चले ग्रामीण
ग्रामीणों ने नदी किनारे किया अंतिम संस्कार
बीरपुर तहसील के सुठारा गांव का मामला
सक्ती-
नौकरी के नाम पर ठगी के फरार आरोपी गिरफ्तार
2 लोगों ने की थी 6 लाख 60 हजार रुपए की ठगी
मामले में मुख्य आरोपी कमल सोनवानी फरार
अन्य आरोपी उषा गोंड़ को पुलिस ने गिरफ्तार
बाराद्वार थाना क्षेत्र का मामला
सोशल मीडिया पर कांग्रेस का 'मोहब्बत का पैगाम'
कांग्रेस सोशल मीडिया पर चलाएगी नया अभियान
लोगों को पढ़ाएगी मोहब्बत का पाठ
सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा
कांग्रेस का आज नवसंचार समागम
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम
कार्यक्रम में ढूंढ़ी जाएगी बीजेपी के सोशल मीडिया की काट
ग्वालियर
डबरा नगर परिषद की बैठक में जमकर हंगामा,
CMO के खिलाफ प्रदर्शन करने बीजेपी पार्षद ने बनवाई स्पेशल ड्रेस,
PM आवास योजना में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप,
भाजपा पार्षद धर्मेंद्र सिंह हैप्पी ने भ्रष्ट्राचार लिखी ड्रेस के साथ पहुंचे।
सुकमा- पुलिस-नक्सली मुठभेड़
तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ी में मुठभेड़
मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर
बड़ी मात्रा में हथियार और नक्सली सामान बरामद
जिला बल, DRG और बस्तर फाईटर की संयुक्त कार्रवाई
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
कवर्धा-
शहर में पेयजल के लिए गंदे पानी की सप्लाई
नवीन बाजार, रेवाबंध पारा, दर्रीपारा में गंदे पानी की सप्लाई
नगरपालिका के खिलाफ वार्डवासियों ने जताई नाराजगी
नगर पालिका कवर्धा का मामला
जम्मू-कश्मीर:
किश्तवाड़ और बारामूला में मुठभेड़ जारी
सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
दंतेवाड़ा-
6 माह के मासूम का अपहरण मामला
आदिवासी समाज का एक दिवसीय जिला बंद आज
1 सितंबर को पोंदूम गांव से हुआ था मासूम का अपहरण
अब तक पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
जबलपुर- 20 और 24 सितंबर को बड़ा आंदोलन करेगी कांग्रेस
कलेक्ट्रेट और नगर निगम का घेराव करेगी कांग्रेस
वादाखिलाफी के आरोप पर 20 सितंबर को कांग्रेस निकालेगी किसान न्याय यात्रा
बेलगाम डेंगू बेपटरी सफाई व्यवस्था पर 24 सितंबर को होगा घेराव आंदोलन
जबलपुर- कटनी के ढीमरखेड़ा जंगल में मृत मिले तेंदुए का मामला
वैटनरी हॉस्पिटल में हुए पोस्ट मॉर्टम में खुलासा
शिकारियों के जाल में फंसकर गई थी मादा तेंदुए की जान
तेंदुए के गले में मिले फंदे के घाव
पीएम रिपोर्ट से हुए खुलासे पर आरोपियों को तलाशने वन विभाग ने शुरू की जांच।
बैकुंठपुर-
ट्रेन से कटकर 13 गौवंशों की मौत
खरवत रेलवे फाटक के पास की घटना
चरचा थाना पुलिस मौके पर
ग्वालियर
भारत बांग्लादेश मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में आयोजित होगा,
नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में खेला जाएगा भारत बांग्लादेश के बीच T20 मुकाबला,
17 सितंबर से T20 मैच के रियायती टिकट मिलेंगे,
पहले चरण में दिव्यांग और विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होगी,
विद्यार्थियों के लिए ईस्ट गैलरी में 929 रुपये
तो वहीं दिव्यांगों के लिए उत्तर पूर्व गैलरी के लिए सिर्फ ₹300 टिकट शुल्क निर्धारित।
ग्वालियर
डेंगू का कहर जारी
जिला अस्पताल और JAH में 194 मरीजों की डेंगू की जांच की गई,
जांच में 29 नए डेंगू के मरीज मिले हैं,
इनमें 23 डेंगू मरीज ग्वालियर के हैं,
इन मरीजों में 16 बच्चे शामिल है
बारिश के कारण डेंगू और खतरनाक हुआ।
ग्वालियर
अतिवर्षा का कहर,
भू अभिलेख शाखा की प्रारंभिक सर्वे रिपोर्ट में भारी नुकसान का अनुमान,
1157 मकान और झोपड़ी पूरी तरह तबाह हुई,
घरेलू सामान फ्रिज, टीवी, पंप मोटर वाहन मिलाकर 1035 आइटम खराब हुये,
बारिश से 113 छोटे और 75 बड़े पशुओं की हानि हुई,
24 स्थान पर लगे बाढ़ राहत शिविर,
589 लोग इसमें रहने को मजबूर।
सुकमा-
CRPF जवान ने की गोली मार कर खुदकुशी
सर्विस रायफल से गोली मार कर की खुदकुशी
गादीरास थाने में पदस्थ था CRPF का जवान
CRPF की 226 बटालियन का है जवान
पुलिस जांच में जुटी
डोंगरगढ़-
नाबालिग से दुष्कर्म का मामला
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी पीड़िता के मोहल्ले का रहने वाला
मुरैना -
बाढ़ में फंसे पुजारी को निकालने पहुंची रेस्क्यू टीम
आसन नदी के पास मंदिर में फंसा है पुजारी
4 दिन से मंदिर में फंसा हुआ है पुजारी
पगारा डैम के गेट खुलने के बाद आसन नदी उफान पर
SDRF की टीम के साथ होमगार्ड कमांडेंट भी मौजूद
पुजारी ने मंदिर से निकलने से किया इनकार