सीएम शिवराज ने की सौगातों की बरसात, जानिए मध्यप्रदेश में किसे क्या मिला

सीएम शिवराज ने की सौगातों की बरसात : CM Shivraj showered gifts, know who will get what in Madhya Pradesh...

सीएम शिवराज ने की सौगातों की बरसात, जानिए मध्यप्रदेश में किसे क्या मिला
Modified Date: June 28, 2023 / 09:40 pm IST
Published Date: June 28, 2023 9:37 pm IST

भोपाल: प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के रोजगार सहायको को बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज सिंह ने रोजगार सहायकों का मानदेय 9000 से बढ़ाकर 18 हजार किये जाने का बड़ा ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि रोजगार सहायकों की सेवा नहीं की जाएगी समाप्त, (Rojgar sahayakon ka badha mandey) गलती होने पर उन्हें विभागीय जाँच से गुजरना होगा। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 50 प्रतिशत का आरक्षण रोजगार सहायकों को दिया जाएगा। दरअसल चुनावी साल के मद्देनजर कर्मचारियों को सौगात देने का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़े ; पंचायत सचिवों की भर्ती में 50% पद रोजगार सहायकों के लिए आरक्षित, CM के ऐलान से कर्मचारी गदगद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब प्रदेश के रोजगार सहायकों का बड़ा सम्मेलन बुधवार को राजधानी में आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश भर से आने वाले 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम शाम 4 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ।

 ⁠

सीएम शिवराज के प्रमुख ऐलान

  • अब रोजगार सहायकों की सेवाएँ समाप्त नहीं की जा सकेंगी। कोई भयानक अपराध हो, तभी नियमों के तहत कार्रवाई होगी
  • सामान्य अवकाश, प्रसूती अवकाश, ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा। मातृत्व अवकाश के साथ ही पितृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा।
  • पंचायत सचिवों की नियुक्ति में 50% रिजर्वेशन रोजगार सहायकों को दिया जाएगा।
  • रोजगार सहायकों की नियुक्ति और स्थानांतरण आदि में समस्त प्रक्रियाएं अब पंचायत सचिवों के समान ही होगी
  • सभी रोजगार सहायकों का वेतन तत्काल ₹9 हजार से बढ़ाकर ₹18 हजार किया जाएगा।
  • 12वीं में अपने स्कूल में सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने वाली बेटियों के साथ अब बेटों को भी स्कूटी दी जायेगी।
  • अगले हफ्ते शुरू हो रही है-सीखो और कमाओ योजना। काम सीखने के बदले युवाओं को 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिये जायेंगे।
  • 10 तारीख को जैसे कर्मचारी का वेतन आता है, वैसे ही 10 तारीख आई और मेरी लाड़ली बहनों के खाते में भी पैसा आ जाएगा।


लेखक के बारे में