पंचायत सचिवों की भर्ती में 50% पद रोजगार सहायकों के लिए आरक्षित, CM के ऐलान से कर्मचारी गदगद

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 07:58 PM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 07:58 PM IST

Rojgar Sahaykon Ko Mila 50% Reservation

भोपाल: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आज रोजगार सहायकों को बड़ी सौगात दी है। रोजगार सहायकों का वेतन बढ़ाते हुए 9 हजार से 18 हजार कर दिया गया है। (Rojgar Sahaykon Ko Mila 50% Reservation) इसके साथ ही आरक्षण और जाँच को लेकर भी उन्हें कई तरह की राहत और रियायत दी गई है।

रोजगार सहायकों का बढ़ा वेतन, अब 9 हजार की जगह मिलेंगे 18 हजार, मुख्यमंत्री ने महासम्मेलन में किया ऐलान

शिवराज सरकार ने पंचायत सचिवों की भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण रोजगार सहायकों को देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर पंचायत सचिवों में रोजगार सहायकों की भर्ती होगी तो रोजगार सहायक के पद भी खाली होंगे, इससे रोजगार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस तरह चुनावी साल में भाजपा की सरकार ने कर्मचारियों को अपने पाले में लेने की पूरी कोशिश की है

अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी झमाझम, जानें आपके मौसम का हाल

मध्यप्रदेश के रोजगार सहायक अपनी तीन प्रमुख मांगो को लेकर अक्सर सरकार का दरवाजा खटखटाते थे। इनमे वेतन बढ़ोत्तरी, बर्खास्तगी की जगह निलंबन और आरक्षण प्रमुख था। (Rojgar Sahaykon Ko Mila 50% Reservation) आज भोपाल में हुए महा सम्मलेन में उनकी ज्यादातर मांगो को मान लिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें