PM आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर CMO और तहसीलदार निलंबित, अधिकारियों पर बरसे CM शिवराज | CM Shivraj rained on officers in Jandarshan program, CMO and Tehsildar suspended on complaints of corruption

PM आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर CMO और तहसीलदार निलंबित, अधिकारियों पर बरसे CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज निवाड़ी में जनदर्शन कार्यक्रम में अधिकारियों पर जमकर बरसे, CM शिवराज ने जैरोन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : September 14, 2021/9:15 pm IST

निवाड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज निवाड़ी में जनदर्शन कार्यक्रम में अधिकारियों पर जमकर बरसे, CM शिवराज ने जैरोन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि PM आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार की जानकारी मिली है। इसलिए तत्कालीन CMO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 559 नए मामले सामने आए, 12 रोगियों की मौत

सीएम ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों की EOW द्वारा जांच के निर्देश भी दिए। इधर भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पृथ्वीपुर तहसीलदार अनिल तलैया को भी निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: डीआरडीओ ने गोदरेज, नौ अन्य कंपनियों के साथ ऑक्सीजन जेनरेटर विनिर्माण का करार किया

 
Flowers