CNG becomes cheaper In Delhi
CNG prices increased दिल्ली । देश की जनता महंगाई से परेशान है। इसके बाद भी महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर महंगाई बम फूटा है। दरअसल, दिल्ली-NCR में पीएनजी की कीमतें बढ़ने के 12 घंटे से भी कम समय में सीएनजी के भी दाम बढ़ गए हैं।
Read more : आज सात फेरे लेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, शादी के बाद चार दिनों तक एक कमरे में बंद रहेगा कपल
CNG prices increased : अब सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। अब दिल्ली में एक KG सीएनजी के दाम 71.61 रुपए हो चुका है।वहीं गुरुग्राम में 79.94 रुपये, रेवाड़ी में 82.07 रुपये, करनाल और कैथल में 80.27 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। दूसरी ओर यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी 83.40 रुपये प्रति Kg बिक रही है।
बढ़े हुए दाम 14 अप्रैल की रात से लागू हो गए हैं। दस दिन पहले ही पहले पीएनजी की कीमतों में 5.85 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।