18 महीने का DA एरियर: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा अटका हुआ 2 लाख 18 हज़ार 200 रुपए? | DA arrears of 18 months: Government employees will get stuck 2 lakh 18 thousand 200 rupees?

18 महीने का DA एरियर: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा अटका हुआ 2 लाख 18 हज़ार 200 रुपए?

केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई में DA का तोहफा मिला, लेकिन कर्मचारियों को 18 महीनों का एरियर सरकार ने नहीं दिया, DA का ऐलान होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : September 6, 2021/4:58 pm IST

7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई में DA का तोहफा मिला, लेकिन कर्मचारियों को 18 महीनों का एरियर सरकार ने नहीं दिया, DA का ऐलान होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार एरियर (Dearness allowance) की डिमांड कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि पेंशनर्स भी 18 महीने के Dearness relief के एरियर को लेकर 7 सितंबर को धरना देने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:  राइज वर्ल्डवाइड ने अबु धाबी टी10 के प्रसारण, मीडिया और प्रायोजन अधिकार हासिल किए

7th pay commission latest news: नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के बीच 26-27 जून में हुई बैठक में भी एरियर पर बातचीत हुई। वहीं, कैबिनेट में भी DA का ऐलान हुआ लेकिन एरियर पर कोई बात नहीं की गई, इसके बीच संसद के मॉनसून सत्र में सरकार ने साफ कर दिया कि एरियर नहीं दिया जाएगा। लेकिन, कर्मचारी यूनियन इसकी लगातार डिमांड कर रही हैं और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत DA का बकाया मिलता है तो ये काफी बड़ी रकम होगी।

ये भी पढ़ें: पाउलो कोएल्हो ने ‘दि अल्केमिस्ट’ नाम के केरल के ऑटोरिक्शा की तस्वीर ट्वीट की

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नायब तहसीलदार सहित 5000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन के लिए आज अंतिम दिन

केंद्रीय कर्मचारी, जिसका न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है, उसे डीए एरियर के रूप में 11,880 रुपए मिलेंगे (4320+3240+4320 रुपए)। अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है और इसमें 15 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ने की उम्मीद है, इस लिहाज से 2700 रुपए महीना सीधे तौर पर सैलरी में जुड़ जाएगा।