धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात, नई शिक्षा नीति पर हुई बात

धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात, नई शिक्षा नीति पर हुई बात
Modified Date: May 23, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: May 23, 2025 8:34 pm IST

दिल्ली

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से रायपुर के भाजपा नेता आकाश विग ने सौजन्य भेंट की। दिल्ली में अपने आवास पर हुई इस भेंट में विभिन्न पारिवारिक व राजनीतिक मसलों पर चर्चा हुई। आकाश विग छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता हैं। विग ने इस मुलाकात के बारे में बताया, यह एक सौजन्य भेंट थी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता रहा है। वे यहां के प्रभारी रह चुके हैं। केंद्र में यूपीए की सरकार के दौरान प्रधान छत्तीसगढ़ के प्रभारी थे। उनकी ही रीति-नीति में और सियासी रणनीति के चलते भाजपा लगातार जीतती रही है।

खास सिपहसालारों में प्रधान

 ⁠

मोदी टीम में धर्मेंद्र प्रधान खास सिपहसालारों में शामिल हैं। भाजपा युवा नेता आकाश विग ने बताया प्रधान मोदी केबिनेट के अहम ओहदेदारों में शामिल हैं। उनके नेतृत्व में शिक्षा मंत्रालय ने भारत में कई सारे क्रांतिकारी बदलाव किए हैं।

नई शिक्षा नीति में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका

नई शिक्षा नीति-2020 का जिम्मा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पास है। वे इसे लेकर बेहद संजीदा और गंभीर हैं।


लेखक के बारे में

Associate Executive Editor, IBC24 Digital