#IBC24MindSummit: छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला हुआ कि नहीं हुआ? खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बेबाकी से दिया जवाब
#IBC24MindSummit: छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला हुआ कि नहीं हुआ? खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बेबाकी से दिया जवाब
#IBC24MindSummit
रायपुर। #IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव भी शामिल हुए है। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब जारी है। भाजपा चीफ जहाँ भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जवाब दे रहे है तो बदली हुई सरकार के कामकाज पर भी चर्चा आकर रहे है।
#IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए है। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब जारी है।
कांग्रेस नए घोषणा पत्र में अर्थव्यवस्था के अनुसार वादे करेगी?
इस कार्यक्रम में मंत्री अकबर से कांग्रेस के एजेंडे पर सीधी बात की गई। जब उनसे यह पूछा गया कि कांग्रेस नए घोषणा पत्र में अर्थव्यवस्था के अनुसार वादे करेगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया। 2018 विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी 15 साल जो बीजेपी की सरकार थी। तो हमारे पास उस समय बताने के लिए कुछ नहीं था। एक बहुत ही अच्छा ढंग से घोषणा पत्र बना और उस घोषणा पत्र में हमने जिन बातों को कहा था। जिसमें अधिकांश हमने कर दिया। तब से अब में बहुत अंतर है।
छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला हुआ कि नहीं हुआ?
इस सवाल का मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुबह से शाम एक दिमाग लगाती है कि कैसे कांग्रेस को बदनाम किया जाए। पीडीएस सिस्टम पूरे देश में जो छत्तीसगढ़ का है वो उत्कृष्ट है। कोविड जैसे महामारी में भी दिल्ली जैसे राज्यों के पास पैसे थे लेकिन उनके पास सामान नहीं था। उस दौर से उन्होंने गुजरा है। इस दौर में छत्तीसगढ़ में एक भी मौत भूख से नहीं हुआ। जानें मंत्री अमरजीत भगत ने और क्या कहा।

Facebook



