#IBC24MindSummit: धर्मांतरण से लेकर छत्तीसगढ़ियावाद पर जमकर बरसे अरुण साव, देखें पूरी चर्चा
#IBC24MindSummit: धर्मांतरण से लेकर छत्तीसगढ़ियावाद पर जमकर बरसे अरुण साव, देखें पूरी चर्चा

रायपुर। #IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव भी शामिल हुए है। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब जारी है। भाजपा चीफ जहाँ भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जवाब दे रहे है तो बदली हुई सरकार के कामकाज पर भी चर्चा आकर रहे है।
सफल रही परिवर्तन यात्रा
IBC24MindSummit: एक सवाल कि आपकी परिवर्तन यात्रा पूरी तरह फेल रही के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि यह कांग्रेस का प्रोपगेंडा है। बस्तर के दंतेवाड़ा में सभी ने देखा कि भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वहा उपस्थित थे। सभी बदलाव का आह्वान कर रहे थे। हां यह जरूर है कि अपरिहार्य कारणों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके लेकिन वह दावे के साथ कह सकते है कि प्रदेश में उनके परिवर्तन यात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन हासिल हुआ है। और यह समर्थन और सहयोग बदलाव के लिए है।
छत्तीसगढ़ियावाद सिर्फ दिखावा
भाजपा प्रमुख अरुण साओ ने कहा कि भूपेश सरकार का छत्तीसगढ़िया वाद सिर्फ एक दिखावा है और कुछ नहीं। आज इस सर्कार में सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वह छत्तीसगढ़िया ही है। उन्हें न ही आवास मिल रहा है और न हे सरकारी योजनाओं का लाभ। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। सरकार ने अपने वादे भी पूरे नहीं किये ऐसे में मौजूदा राज्य की सरकार से न सिर्फ छत्तीसगढ़िया परेशान है बल्कि हर वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है।
कानून व्यवस्था ध्वस्त
अरुण साव ने भिलाई के प्रकरणका हवाला देते हुए कहा कि आज प्रदेश भर में कानून व्यवस्था की स्थिति रसातल पर जा चुकी है। इसकी मिसाल इस बात से देखी जा सकती है कि सीएम, गृहमंत्री के जिले में पाकिस्तान जिंदाबाद कहने पर युवक की हत्या हो जाती है। अब ऐसे में अगर खुद सीएम के जिले में यह हाल है तो समझा जा सकता है प्रदेशभर में क्या स्थिति होगी।
आपके पास मोदी शाह की जोड़ी फिर भी ‘कका’ के धान और छत्तीसगढ़ियावाद का तोड़ नहीं’
‘अरुण साव ने कहा कि आपके पास मोदी शाह की जोड़ी फिर भी ‘कका’ के धान और छत्तीसगढ़ियावाद का तोड़ नहीं है। इस सवाल का जवाब देते हुए अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस के दिग्गज नेता वोट मांगने आ रहे है, उन्हें पहले प्रदेश की जनता को वादों का हिसाब देना चाहिए। राज्यसभा सांसद बनाने के समय भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़िया वाद कहा था। छत्तीसगढ़िया वाद सीएम भूपेश बघेल का केवल एक दिखावा है।
पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण काम
अरुण साव ने कहा कि धर्मांतरण और लव जिहाद की जितनी भी घटनाएं हुई हैं। यहां तक मॉब्लिचिंग छत्तीसगढ़ में हुआ है। कवर्धा की जो भगवा ध्वज सनातन के अपमान करने का काम। धर्मांतरण के विरोध करने का काम, जेल में डालने का काम एसपी ने पत्र लिखा, कमिश्नर ने पत्र लिखा, पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण हो रहे हैं।
पूरा स्टोरी देखने के लिए देखें पूरा वीडियो