Nagaland Election Results 2023: ईसाई बहुल राज्य में भी चला BJP का जादू? पूर्वोत्तर के तीनों राज्य में सहयोगी दलों के साथ बन सकती है सरकार

Nagaland Election Results 2023 : अब सवाल ये उठ रहा है कि ईसाई बहुल राज्‍य में बीजेपी को इतनी बड़ी सफलता कैसे मिल रही है। नगालैंड में ईसाई धर्म का इतिहास 150 साल पुराना है, ईसाई धर्म राज्‍य की संस्‍कृति का अहम हिस्‍सा है। नगालैंड में छोटे-बड़े शहरों ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी गिरिजाघर मिल जाते हैं।

Nagaland Election Results 2023: ईसाई बहुल राज्य में भी चला BJP का जादू? पूर्वोत्तर के तीनों राज्य में सहयोगी दलों के साथ बन सकती है सरकार

American newspaper praised CM Yogi and RSS chief

Modified Date: March 2, 2023 / 04:54 pm IST
Published Date: March 2, 2023 4:54 pm IST

Nagaland Election Results 2023:

Nagaland Election Results 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनावों के परिणाम व रुझान लगातार सामने आ रहे हैं। नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी (BJP) अपने प्रतिद्वंद्वी दलों से बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं, मेघालय में बीजेपी को तो बहुत बड़ी सफलता नहीं मिली है, लेकिन राज्‍य में उसका बड़ा सहयोगी दल नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (NPP) बाकी दलों पर अच्‍छी बढ़त बनाए हुए है।

त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा की 60-60 तो मेघालय में 59 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन 33 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, नगालैंड में बीजेपी और उसके सहयोगी दल 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। मेघालय में बीजेपी 4 सीट पर तो उसका बड़ा सहयोगी दल एनपीपी 25 सीटों पर आगे चल रही है।

त्रिपुरा में बीजेपी का इनडीजीनियस पीपुल्‍स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) से गठबंधन है। वहीं, नगालैंड में बीजेपी का नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ गठबंधन है। सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाले नतीजे नगालैंड से आए हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नगालैंड की 60 में से 12 सीट पर जीत हासिल कर सत्‍ता भागीदारी हासिल की थी, इस बार बीजेपी गठबंधन 40 सीटों के आसपास पहुंच सकता है।

 ⁠

अब सवाल ये उठ रहा है कि ईसाई बहुल राज्‍य में बीजेपी को इतनी बड़ी सफलता कैसे मिल रही है। नगालैंड में ईसाई धर्म का इतिहास 150 साल पुराना है, ईसाई धर्म राज्‍य की संस्‍कृति का अहम हिस्‍सा है। नगालैंड में छोटे-बड़े शहरों ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी गिरिजाघर मिल जाते हैं।

दरअसल, राज्‍य की 90 फीसदी आबादी ईसाई धर्म से जुड़ी हुई है। ऐसे में ये हैरान करने वाला है कि हिंदूवादी या दक्षिणपंथ की राजनीति करने वाली भाजपा ने ऐसा क्‍या किया कि उसके गठबंधन को बहुमत से भी ज्‍यादा सीटें हासिल होती हुई दिख रही हैं। इसके कई कारण सामने आ रहे हैं, बीजेपी अब तक यहां सहयोगी दल के तौर पर रही है। राज्‍य में बीजेपी स्‍थानीय नगा पार्टी एनडीपीपी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में है। यहां बीजेपी ने इस बार 20 सीटों पर ही प्रत्‍याशी उतारे हैं।

नगालैंड में विपक्ष नहीं

विधानसभा चुनाव 2018 में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन ने सरकार बनाई। बाद में बाकी दलों ने भी इस गठबंधन को समर्थन दे दिया था, ऐसे में विधानसभा में बीजेपी के इस गठबंधन के सामने कोई विपक्ष ही नहीं था। राज्‍य में कांग्रेस, नगा पीपुल्‍स फ्रंट (NPF) एनपीएफ, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, लोक जनशक्ति पार्टी और कई क्षेत्रीय दल भी चुनाव मैदान में रहते हैं। दरअसल, 2018 के चुनावों में नगालैंड में एनपीएफ ने 60 में 26 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2021 आते-आते पार्टी के 21 विधायक बागी हो गए और उन्‍होंने एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को समर्थन दे दिया था। इससे राज्‍य में कोई विपक्ष ही नहीं बचा था।

read more: होली से पहले संविद कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश जारी

read more:  Mahasamund News: आश्रम में नाबालिग बालिका के साथ घिनौनी हरकत, इस बात को लेकर की मारपीट फिर मुंह में डाली जलती हुई लकड़ी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com