स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाना पड़ेगा महंगा, भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

Feeding street dogs will have to be expensive, heavy fines will have to be paid

स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाना पड़ेगा महंगा, भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

Dog terror continues

Modified Date: November 29, 2022 / 01:40 am IST
Published Date: August 5, 2022 2:30 pm IST

Feeding street dogs will have to be expensive: दिल्ली : इन दिनों स्ट्रीट डॉग से हर कोई परेशान है जहां देखो चारो तरफ स्ट्रीट डॉग का झुंड नज़र आता है। इन डॉग्स को लेकर दिल्ली में एक नियम जारी किया है जिसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति स्ट्रीट डॉग को पहली बार खाना खिलते हुए पकड़ा जाता है तो उसके उपर 500 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा , वही अगर खाना खिलते हुए व्यक्ति अगर 2 या 3 बार नज़र आता है तो उसके ऊपर 3000 रुपय का जुर्माना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े: दही पर GST 5 प्रतिशत और सेलिंग रेट में 50 प्रतिशत की बढंत ! जानिए कितनी है इस बात में सच्चाई

डॉग्स को खाना देना पड़ेगा भरी

Feeding street dogs will have to be expensive: यह फैसला हाल ही में दिल्ली से सटे नोएडा में कुछ सोसायटी के ऑनर द्वारा लिया गया है। इस फैसले के अनुसार अगर कोई व्यक्ति स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाते हुए नज़र आता है, तो उसको अब जुर्माना देने पड़ेगा। इन नियमो की शुरुवात हाल ही में नोएडा की कुछ सोसाइयटी और अपार्टमेंट के ऑनर द्वारा किया गया है ताकि सोसाइटी से स्ट्रीट डॉग्स को दूर रखा जा सके और आस पास के इलाकों में स्वच्छ बनी रहे।

 ⁠


लेखक के बारे में