relationship with student
फ्लोरिडा: अमेरिका में एक महिला टीचर को अपने बेटे के नाबालिग दोस्त को बहला-फुसलाकर उसके साथ सैकड़ों बार यौन संबंध बनाने के मामले में छह साल से अधिक की जेल हुई है। फ्लोरिडा में अधिकारियों ने उसे 2020 में गिरफ्तार किया था, एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट के साथ महिला ने करीब एक साल तक संबंध बनाया।
हालांकि, स्टूडेंट की उम्र को लेकर कई बार सवाल उठा, शुरुआत में बताया गया कि पीड़ित की उम्र 15 साल है, लेकिन कोर्ट ने माना कि उसकी उम्र 12 साल से अधिक और 16 साल से कम है। अदालत के दस्तावेजों में कहा गया है कि आरोपी टीचर को एक यौन अपराधी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा।
read more: प्रदेश में एक साथ 13 IPS अधिकारियों का तबादला, दो जिलों के SP समेत कई ADG और AIG बदले गए..देखें सूची
इससे पहले पेंसाकोला न्यूज जर्नल ने बताया कि महिला टीचर ने एक साल में अपने बेटे के कम उम्र के दोस्त के साथ सैकड़ों बार यौन संबंध बनाए, महिला करीब हर दिन उसका शोषण करती थी, अदालत को बताया गया कि पीड़ित के साथ यौन संबंध बनाने की घटना उनके घरों, उनकी कार और समुद्र तट पर हुई।
आरोपी महिला टीचर ने जेई हॉल सेंटर में एक शिक्षण संसाधन विशेषज्ञ के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, रिपोर्ट के मुताबिक, महिला टीचर के बेटे के दोस्त ने अधिकारियों के सामने स्वीकार किया कि वह एक साल से अधिक समय से महिला के साथ यौन संबंध बना रहा था।
read more: ओमीक्रोन: नेपाल ने अपने नागरिकों से गैर जरूरी विदेश यात्राओं से बचने को कहा
किशोर ने एस्कैम्बिया काउंटी शेरिफ कार्यालय के जांचकर्ताओं को बताया कि उनके बीच यौन संबंधों की शुरुआत में उस समय हुई जब वह 15 साल का था और महिला टीचर की उम्र 39 साल थी। साल भर से अधिक लंबे रिश्ते के दौरान महिला टीचर ने कथित तौर पर किशोर को गिफ्ट के रूप में आईफोन समेत कई कीमती सामान दिए।