FIFA WORLD CUP 2022 : रोनाल्डो ने दिया फैंस को झटका, वर्ल्ड कप के बीच छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ

FIFA WORLD CUP 2022: क्लब ने बयान में कहा, 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं। आपसी समझौते के बाद यह

FIFA WORLD CUP 2022 : रोनाल्डो ने दिया फैंस को झटका, वर्ल्ड कप के बीच छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 23, 2022 8:35 am IST

नई दिल्ली : FIFA WORLD CUP 2022: फुटबॉल का महाकुंभ कतर में जारी है। सभी फुटबॉल फैंस हर मुकाबले का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। फुटबॉल के महाकुंभ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। उनसे जुड़ी इस खबर ने फैंस को मायूस कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें : जॉब छोड़कर लड़की ने किया ऐसा काम, आज कमा रही करोड़ों रुपए, लोगों को नहीं हो रहा यकीन

मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ खत्म हुआ रोनाल्डो का सफर

FIFA WORLD CUP 2022:  दरअसल, स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ सफर समाप्त हो गया है। यानी कि अब 37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव मैनचेस्टर यूनाइटेड का पार्ट नहीं होंगे। क्लब और रोनाल्डो के बीच हुए आपसी समझौते के बाद यह खबर सामने आई है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : India news today in hindi 23 November : राहुल गांधी बोले- हिंदुस्तान में 3-4 अरबपतियों के हाथ में सारी इंडस्ट्री हैं.. भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में हुई शुरू

क्लब का बयान आया सामने

FIFA WORLD CUP 2022: क्लब ने बयान में कहा, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं। आपसी समझौते के बाद यह फैसला हुआ है। क्लब उन्हें टीम के लिए दो सीजन बिताने एवं शानदार योगदान देने के लिए धन्यवाद देती है। उन्होंने टीम के लिए 346 मैचों में 145 गोल किए। उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मैनचेस्टर यूनाइटेड में हर किसी का ध्यान एरिक टेन हैग के मार्गदर्शन में टीम की प्रगति को जारी रखने और पिच पर सफलता प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने पर केंद्रित है।’

यह भी पढ़ें : हनी ट्रैप मामले में फंसे मशहूर फिल्मकार ईडी के सामने हुए पेश, अश्लील वीडियो को लेकर हुई घंटों पूछताछ, जानें पूरा मामला 

रोनाल्डो ने इंटरव्यू में कही थी ये बात

FIFA WORLD CUP 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद क्लब और इस फुटबॉलर के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए थे। अपने इंटरव्यू में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब, उसके ऑनर्स और पूर्व खिलाड़ियों पर निशाना साधा था। साथ ही रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक-ग्लेजर्स परिवार पर टीम और उसके खिलाड़ियों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया। बाद में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इस इंटरव्यू की जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें : आज के दिन इस विधि से करें गणेश जी की पूजा, कदम चूमेगी सफलता

रोनाल्डो ने क्लब पर लगाया था धोखेबाजी का आरोप

FIFA WORLD CUP 2022:  रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन को दिए इस इंटरव्यू में कहा, ‘एलेक्स फर्ग्यूसन के जाने के बाद से क्लब ने प्रगति नहीं की है। मेरे मन में मैनेजर एरिक टैन हेग के लिए सम्मान नहीं है क्योंकि वह मेरे लिए सम्मान नहीं दिखाते हैं। अगर आप मेरे लिए सम्मान नहीं रखते हैं, तो मैं आपके लिए कभी भी सम्मान नहीं रखूंगा। रोनाल्डो से इंटरव्यू में भी यह भी पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है यूनाइटेड के कुछ टॉप अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने कहा था, ‘हां, केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन-चार अन्य अधिकारी भी ऐसा प्रयास कर रहे हैं। मुझे ऐसी फीलिंग आ रही है कि जैसे मुझे धोखा दिया गया।’

यह भी पढ़ें : माता-पिता और दादी को बेटे ने उतारा मौत के घाट, फिर बहन के साथ किया ये काम, वारदात से फैली सनसनी 

रोनाल्डो और क्लब के बीच हुई थी 216 करोड़ रुपए की डील

FIFA WORLD CUP 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2021 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े थे। दोनों के बीच लगभग 216 करोड़ रुपए की भारी भरकम डील हुई थी। रोनाल्डो इससे पहले जुवेंटस की ओर से खेलते थे। वैसे रोनाल्डो 2003-09 के दौरान भी मैनचेस्टर यूनाइटेड का पार्ट रह चुके थे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिलहाल फीफा वर्ल्ड कप के लिए कतर में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.