'First give me 20 thousand.. then I give pension', clerk was taking bribe

‘पहले मुझे 20 हजार दो.. फिर मैं पेंशन दिलाता हूं’, सेवानिवृत्त शिक्षक से रिश्वत ले रहा था क्लर्क, लोकायुक्त ने दबोचा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : July 27, 2022/7:35 pm IST

clerk was taking bribe : बालाघाट – जबलपुर संभाग में रिश्वत के मामले आए दिन सामने आते जा रहे है। आम नागरिक या कोई पेंशनर्स अपने कार्य को कराने के लिए छोटे से बडे अधिकारियों को रिश्वत देनी होती है। जिला बालाघाट से एक और रिश्वत का मामला सामने आया है। बालाघाट में सेवानिवृत्त शिक्षक से 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने क्लर्क को गिरप्तार किया है। जानकारी के अनुसार आवेदक  ने  31 मई 2022 को उच्च श्रेणी शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुआ, जिसका पेंशन प्रकरण व पीपीओ जारी कराने के लिए संकुल कार्यालय में पदस्थ क्लर्क को 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने कलेक्ट्रेट परिसर बालाघाट में पकड़ा गया। इस कार्यवाही में लोकायुक्त के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें चयन से लेकर वेतन तक की पूरी जानकारी

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi