वनभूमि पट्टा के खातिर अपात्र हितग्राही काट रहे जंगल, वन क्षेत्र में बाइक से घुसे विधायक तो फटी रह गई आंखे

संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने आज लोटापानी जंगल में वनों की अवैध कटाई का नजारा देखा तो वे हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

वनभूमि पट्टा के खातिर अपात्र हितग्राही काट रहे जंगल, वन क्षेत्र में बाइक से घुसे विधायक तो फटी रह गई आंखे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: September 27, 2022 1:02 pm IST

illegal cutting the forest: जशपुर। जिले में वनभूमि का पट्टा पाने के लिए अपात्र हितग्राहियों द्वारा हरे भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के मामले सामने आ रहे हैं। संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने आज लोटापानी जंगल में वनों की अवैध कटाई का नजारा देखा तो वे हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

दरअसल, पत्थलगांव एसडीएम आर.एस. लाल ने महेशपुर, झिमकी ग्राम पंचायत में वनभूमि के पट्टे लेने वाले 16 लोगों के प्रकरण की जांच करने के तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। जिसके बाद अब महेशपुर के सरपंच ने अपात्र लोगों को वनभूमि के पट्टे की अनुशंसा कर देने पर क्षमा मांग रहे हैं।

read more:  ब्लैक आईशैडो…क्लीवेज कट ब्लैक ड्रेस में इस हुस्न ने ढाया कहर, सेल्फी में दिए कातिलाना पोज़, देखें तस्वीरें

 ⁠

बता दें कि पत्थलगांव और कुनकुरी वनपरिक्षेत्र के जंगलों मे अवैध कटाई के कारण सैकड़ों पेड़ काट डाले गए हैं। जंगलों की हरियाली नष्ट करने की लगातार शिकायत के बाद विधायक यूडी मिंज ने बाईक से पहुंच कर जंगलों की हकीकत देखी। यहां वनभूमि के पट्टे लेने के खातिर जंगलों में हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई में वन कर्मचारियों की संलिप्तता देख कर संसदीय सचिव ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

कुनकुरी का लोटापानी में भी ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को ऐसे ही मामलों की शिकायत की है। इस पर ग्रामीणों के साथ विधायक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अंदर जंगल में घुस गए। वहाँ पेड़ों की कटाई देख विधायक नाराज हो गए, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों को तत्काल आकर जंगल कटाई की जांच करने के निर्देश दिए और फटकार भी लगाई।

read more:  एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, जानिए क्यों लिया गया ऐसा एक्शन

जंगल में वन पट्टा के लिये भू अधिग्रहण करने के फिराक में जंगल की कटाई हो रही है। वहीं जंगल में कुनकुरी क्षेत्र के ग्रामीण भी काटने आते हैं। सुबह शाम जंगल से लकड़ी काट कर बेचने वालों की लाइन लग जाती है। मुख्य मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर से जंगल की कटाई जारी है। अभी तक साल के छोटे बड़े सैंकड़ों पेड़ काट कर मैदान में तब्दील किया जा चुका है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com