वनभूमि पट्टा के खातिर अपात्र हितग्राही काट रहे जंगल, वन क्षेत्र में बाइक से घुसे विधायक तो फटी रह गई आंखे
संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने आज लोटापानी जंगल में वनों की अवैध कटाई का नजारा देखा तो वे हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।
illegal cutting the forest: जशपुर। जिले में वनभूमि का पट्टा पाने के लिए अपात्र हितग्राहियों द्वारा हरे भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के मामले सामने आ रहे हैं। संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने आज लोटापानी जंगल में वनों की अवैध कटाई का नजारा देखा तो वे हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।
दरअसल, पत्थलगांव एसडीएम आर.एस. लाल ने महेशपुर, झिमकी ग्राम पंचायत में वनभूमि के पट्टे लेने वाले 16 लोगों के प्रकरण की जांच करने के तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। जिसके बाद अब महेशपुर के सरपंच ने अपात्र लोगों को वनभूमि के पट्टे की अनुशंसा कर देने पर क्षमा मांग रहे हैं।
बता दें कि पत्थलगांव और कुनकुरी वनपरिक्षेत्र के जंगलों मे अवैध कटाई के कारण सैकड़ों पेड़ काट डाले गए हैं। जंगलों की हरियाली नष्ट करने की लगातार शिकायत के बाद विधायक यूडी मिंज ने बाईक से पहुंच कर जंगलों की हकीकत देखी। यहां वनभूमि के पट्टे लेने के खातिर जंगलों में हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई में वन कर्मचारियों की संलिप्तता देख कर संसदीय सचिव ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
कुनकुरी का लोटापानी में भी ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को ऐसे ही मामलों की शिकायत की है। इस पर ग्रामीणों के साथ विधायक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अंदर जंगल में घुस गए। वहाँ पेड़ों की कटाई देख विधायक नाराज हो गए, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों को तत्काल आकर जंगल कटाई की जांच करने के निर्देश दिए और फटकार भी लगाई।
जंगल में वन पट्टा के लिये भू अधिग्रहण करने के फिराक में जंगल की कटाई हो रही है। वहीं जंगल में कुनकुरी क्षेत्र के ग्रामीण भी काटने आते हैं। सुबह शाम जंगल से लकड़ी काट कर बेचने वालों की लाइन लग जाती है। मुख्य मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर से जंगल की कटाई जारी है। अभी तक साल के छोटे बड़े सैंकड़ों पेड़ काट कर मैदान में तब्दील किया जा चुका है।

Facebook



