एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, जानिए क्यों लिया गया ऐसा एक्शन
एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित!Education Department Suspended 21 Teachers who Involve in Protest
suspend
जबलपुरः Education Department Suspended Teachers प्रदेश के 75 हजार से अधिक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब इन शिक्षकों को अतिथि शिक्षकों का भी समर्थन मिल गया और अब वे भी आंदोलन में शामिल हो गए हैं। दूसरी ओर विभाग ने ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Education Department Suspended Teachers मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने 21 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षकों में 11 शिक्षक जबलपुर के हैं। बताया जा रहा है कि सभी शिक्षकों के खिलाफ ड्यूटी छोड़कर आंदोलन में शामिल होने के चलते कार्रवाई की गई है।
बता दें कि लंबे समय से अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर से सरकार को काम बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है। इस बारे में आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हमने अपने भविष्य को लेकर सैकड़ो बार ब्लॉक स्तर,जिला स्तर से लेकर भोपाल में प्रदेश स्तर तक धरना/ रैली / ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षण कराना चाहा और अपना भविष्य सुरिक्षत करने की माँग रखी है।

Facebook



