छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को AICC में मिली बड़ी जिम्मेदारी, हरीश चौधरी बने MP कांग्रेस के प्रभारी
Bhupesh Baghel AICC General Secretary: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को AICC महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस आशय का पत्र आज संगठन ने जारी किया है। साथ ही भूपेश बघेल को पंजाब PCC का प्रभारी बनाया गया है।
Former Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel, image source: bhupesh baghel X
- हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया
- कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव
- भूपेश बघेल को पंजाब PCC का प्रभारी बनाया गया
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को AICC महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस आशय का पत्र आज संगठन ने जारी किया है। साथ ही भूपेश बघेल को पंजाब PCC का प्रभारी बनाया गया है। विधायक भूपेश बघेल के साथ ही डॉ सैयद नसीर हुसैन को महासचिव बनाते हुए उन्हें जम्मू और कश्मीर और लद्दाख का प्रभारी बनाया गया है। इसे कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। वहीं हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही पंजाब कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। पंजाब में वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भूपेश बघेल प्रमुख चुनावी रणनीतिकारों में एक रहेंगे। भूपेश बघेल जब मुख्यमंत्री थे तब भी उन्हें कांग्रेस ने असम और उत्तर प्रदेश चुनाव का भी प्रभारी बनाया गया था।
एआईसीसी ने आज भूपेश बघेल समेत दो महासचिव की नियुक्त करते हुए कई राज्यों के प्रभारी भी बदल दिए। भूपेश बघेल को एआईसीसी स्तर पर जिम्मेदारी मिलने की खबर आईबीसी 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी। अब भूपेश बघेल को जिम्मेदारी मिलने के बाद एक चर्चा यह भी है कि पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव को छत्तीसगढ़ संगठन का जिम्मा मिल सकता है। कारण पिछले एक हफ्ते में AICC ने महाराष्ट्र और उड़ीसा कांग्रेस में नए अध्यक्ष नियुक्त की है।

इसके साथ ही 9 राज्यों के प्रभारी भी बनाए गए हैं। MP कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है। श्रीमती रजनी पटेल को हिमाचल और चंढीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। बी.के हरीप्रसाद हरियाना के प्रभारी बनाए गए हैं। अजय कुमार लल्लू को उड़ीशा का प्रभारी बनाया गया है, के. राजू को झारखंड का प्रभारी, सप्तगिरी शंकर उल्का को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है और कृष्णा अल्लवरु को बिहार का प्रभारी बनाया गया है।
read more: ब्रिटेन ने टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मानद ‘नाइटहुड’ की उपाधि प्रदान की
इन महासचिवों को दायित्व से मुक्त किया
एआईसीसी के महासचिव संगठन के वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित है कि,दीपक बावरिया, मोहन प्रकाश, भरत सिंह सोलंकी, राजीव शुक्ला और देवेंदर यादव को महासचिव और प्रभारी के रुप में मिले दायित्वों से मुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ के देवेंद्र यादव को है बिहार का प्रभार
छत्तीसगढ़ के पाटन विधायक भूपेश बघेल महासचिव बने हैं और उन्हें पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। यह सुखद संयोग है कि, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को एआईसीसी में सचिव पद की ज़िम्मेदारी मिली हुई है, और वे बिहार राज्य के प्रभारी हैं।
read more: वाल्मीक कराड की मदद करने वाले और अन्य लोग बेखौफ घूम रहे हैं: संतोष देशमुख के भाई
AICC के महासचिव की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेनूगोपाल का आभार जताया है।


Facebook



