Uma Bharti Statement: Exit Poll को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान, कहा Exit Poll वाले चतुरता करते हैं,चित भी मेरी पट भी मेरी
Uma Bharti Statement: Exit Poll को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान, कहा Exit Poll वाले चतुरता करते हैं,चित भी मेरी पट भी मेरी
MLA Nandkishore Gurjar Met Uma Bharti | Source : File Photo
Uma Bharti Statement: आज तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुए। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान कराए जा चुके हैं। वहीं 5 तक बजते ही तेलंगाना में वोटिंग खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही सबकी नजर अब पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर है कि इस बार इन पांच राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली है।
Uma Bharti Statement: वहीं इस बीच इस खबर आ रही है कि इस एक्जिट पोल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपना दिया है। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल वाले चतुरता से कार्य करते हैं। वे चित भी मेरा और पट भी मेरा करते है। इसके साथ ही बता दें कि 3 दिसंबर को मतगणना होने को लेकिन उससे पहले सबकी निगाहें आज के इस एक्जिट पोल पर बनी हुई है कि इस बार इन पांच राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली है।

Facebook



