गाड़ाडीह के परिवार ने मां दंतेश्वरी के चरणों में चढ़ाया 1 किलो सोना, चांदी के छत्र की हो रही चर्चा |Gadadih's family offered 1 kg of gold at the feet of mother Danteshwari

गाड़ाडीह के परिवार ने मां दंतेश्वरी के चरणों में चढ़ाया 1 किलो सोना, चांदी के छत्र की हो रही चर्चा

गाड़ाडीह के परिवार ने मां दंतेश्वरी के चरणों में चढ़ाया 1 किलो सोना! Gadadih's family offered 1 kg of gold at the feet of mother Danteshwari

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:25 PM IST, Published Date : September 4, 2021/11:47 pm IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में पहाड़ों पर विराजमान मां दंतेश्वरी का मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। वैसे तो यह मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है, लेकिन इन दिनों दंतेश्वरी मंदिर एक भक्त की ओर से मां को की गई भेंट को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ की मांगों का परीक्षण करने गठित की जाएगी समिति, CM ने प्रतिनिधि मंडल को दिया आश्वासन

धमतरी जिले के गाड़ाडीह गांव के एक पवार परिवार ने मां को 1 किलो सोना चढ़ावे में चढ़ाया है। इस परिवार ने दंतेश्वरी माई को सोने से बनी 16 श्रृंगार की सामग्रियां भेंट की हैं, जिसमें चूड़ी, हार, झुमका, बाजूबंद, अंगूठी, नथ, बिंदिया, गलाबन्द, सहित, चेन, पायल, करधन, मुकुट समेत कई आभूषण शामिल हैं। खास बात ये है कि सारे आभूषण शुद्ध सोने के बने हैं। वहीं माता को चांदी का एक छत्र भी भेंट किया गया है, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है।

Read More: नहीं काम करेगा WhatsApp, कंपनी ने यूजर्स को किया अलर्ट, देखिए कहीं सूची में आपका फोन भी तो नहीं