Romania Explosions: बड़ा हादसा! गैस स्टेशन पर एकाएक दो विस्फोट, एक की मौत, 46 लोग घायल
Romania Explosions: One killed, 46 injured in gas explosion रोमानिया से इस वक्त हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Veteran actress Piper Laurie dies
बुखारेस्ट। रोमानिया से इस वक्त हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी बुखारेस्ट में गैस स्टेशन पर विस्फोट हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 46 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी यह जानकारी दी है। फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
बता दें कि आगजनी की ये घटना रोमानिया के क्रेवेडिया में हुई है। इस घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि पहले एक विस्फोट हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे तत्काल क्षेत्र को खाली कराना पड़ा। वहीं, दूसरा विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 46 लोग अग्निशामक में घायल हो गए।
एक के बाद एक बड़ा विस्फोट
विस्फोट एक ईंधन स्टेशन पर हुआ, जो तरलीकृत पेट्रोलियम गैस, घरेलू उपकरणों में इस्तेमाल होने वाला ईंधन और कुछ वाहनों में गैसोलीन और डीजल विकल्प के रूप में उपलब्ध कराता है। वे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में क्रेवेडिया शहर में घटित हुए।
वहीं, रोमानिया के स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जेंड्रू राफिला ने स्थानीय मीडिया से पुष्टि की कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने कहा, कई जले हुए पीड़ितों को इलाज के लिए बुखारेस्ट के अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से कम से कम एक को गंभीर चोटें आईं हैं। रोमानियाई आपातकालीन बचाव सेवा SMURD ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पहले विस्फोट के तुरंत बाद दूसरा विस्फोट हुआ।
एलपीजी टैंक के फटने का अभी भी खतरा
750 मीटर के दायरे में इलाके को खाली कराया गया आपातकालीन स्थितियों के लिए रोमानियाई निदेशालय के प्रमुख राएद अराफात ने कहा कि दूसरे विस्फोट में 26 अग्निशामक घायल हो गए। स्टेशन के आसपास 750 मीटर के दायरे में इलाके के निवासियों को खाली करा लिया गया है और एक एलपीजी टैंक के फटने का खतरा अभी भी है।

Facebook



