नौकरीपेशा के लिए बड़ी खुशखबरी! इसी हफ्ते अकाउंट में आएंगे PF के पैसे, इस तरह चेक करें PF बैलेंस

  •  
  • Publish Date - July 26, 2021 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

EPS-95 pensioners demand Rs 7,500 as minimum pension, warning of agitation

 latest pf news 2021

नई दिल्ली। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है, श्रम मंत्रालय की ओर से ब्‍याज दरों को मंजूरी के बाद अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्‍य कर्मचारियों के पीएफ खाते (PF Account) में इस हफ्ते ज्‍यादा पैसे आएंगे। मोदी सरकार ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर इस हफ्ते पीएफ की रकम ट्रांसफर नहीं की गई तो वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्‍याज अगस्त 2021 की शुरुआत में आपके खाते में भेजा सकता है।

ये भी पढें: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम कोरिया से हारी

latest pf news 2021 : बता दें कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों (Interest on PF) को बिना बदलाव के 8.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया था, ये पिछले 7 साल के सबसे निचले स्तर की ब्याज दर है। इससे पहले साल 2012-13 में सरकार ने 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया था।

ये भी पढ़ें : भवानी देवी दमदार शुरुआत के बाद दूसरा मुकाबला हारकर बाहर

अगर आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिये मिल जाएगी, इसके लिए 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा। अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा। पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है, पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपका यूएएन बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद ईपीएफओ के मैसेज भेजकर आपको पीएफ बैलेंस की जानकारी उपलब्‍ध करा देगा।

PF खाते में जुलाई माह के इस तारीख को आएगी मोटी रकम, ऐसे चेक करें बैलेंस