Gujarat assembly Election 2022 : मतदान शुरू होने से पहले भाजपा प्रत्याशी पर हमला, सिर में लगी गंभीर चोट
Gujarat Assembly Election : वहीं मतदान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक मतदान से ठीक पहले भाजपा प्रत्याशी पर हमला हुआ है।
BJP registers victory in Jhagadia Assembly, defeating 7-time MLA Chhotubhai Vasava by 23,500 votes
नई दिल्ली : Gujarat Assembly Election : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज गुरुवार सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में मतदान होने जा रहा है। चुनाव के पहले चरण में कुल 89 सीटों पर वोटिंग होगी। 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और 788 उम्मीदवारों किस्मत EVM में कैद हो जाएगी।
Gujarat Assembly Election : वहीं मतदान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक मतदान से ठीक पहले भाजपा प्रत्याशी पर हमला हुआ है। वांसदा में बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। प्रताप नगर से वंडरवेला जा रहे पीयूष पटेल के काफिले पर हमला हुआ है। पीयूष पटेल के सिर में चोट लगी है।

Facebook



