Harini Lake Accident: गुजरात में बड़ा हादसा.. नाव पलटने से 13 बच्चों और 2 टीचर की मौत.. हाई लेवल जांच के आदेश
इस दुखद घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने X पर लिखा, ‘वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
Harini Lake Accident
गुजरात: वडोदरा में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। शहर के हरणी झील में एक नाव पलटने से 15 की मौत हो गई। इसमें दो शिक्षक और 13 छात्र शामिल हैं, जिस वक्त हादसा हुआ। उस समय नाव पर 20 छात्रों के साथ चार शिक्षकों की मौजूदगी थी। घटना के बाद गोताखोर और दमकलकर्मी बचाव कार्य में लगाए गए। बताया जा रहा हैं कि वडोदरा के पानी गेट स्थित न्यू सनराइज स्कूल के छात्र शिक्षकों के साथ पिकनिक पर गए थे।
इस दुखद घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने X पर लिखा, ‘वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे. नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है। अधिकारियों को हादसे के पीड़ितों को तत्काल राहत और इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
હરણી તળાવની દુર્ઘટનાના સ્થળે પહોંચીને રાહત-બચાવ કામગીરીનું પ્રત્યક્ષ નિરીક્ષણ કરીને તંત્રને જરૂરી સૂચનાઓ આપી. pic.twitter.com/Xedfd4rJZX
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) January 18, 2024
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Facebook



