Hearing of Jiram case postponed again.. NIA did not present complete

जीरम मामले की सुनवाई फिर टली.. NIA ने पूरा दस्तावेज नहीं किया पेश

जीरम मामले की सुनवाई फिर टली.. NIA ने पूरा दस्तावेज नहीं किया पेश Hearing of Jiram case postponed again.. NIA did not present complete documents

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : August 12, 2021/2:23 pm IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। जीरम मामले में आज भी हाईकोर्ट में सुनवाई आगे बढ़ गई।  अब 7 सितम्बर को अंतिम सुनवाई होगी। NIA की ओर से पूरा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके चलते कोर्ट ने सुनवाई की तारीख बढ़ा दी।

पढ़ें- नई पहल.. अब बिना थाना जाए भी दर्ज होंगी एफआईआर.. E-FIR सेवा शुरू.. यहां आधिकारिक पोर्टल जारी

हाईकोर्ट में दरभा थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण को चुनौती दी गई है । N I A पर राजनीतिक षड्यंत्र के जांच ना करने का आरोप है।

पढ़ें- चौरसिया कॉलोनी में लापता बच्चे के मामले में आया नया मोड़.. परिजनों को बच्चा चोरी की आशंका

आपको जानकारी दें कि झीरम कांड में दिवंगत कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक उदय मुदलियार के पुत्र जितेंद्र मुदलियार ने जून 2020 में दरभा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 और 120 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया।

पढ़ें- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य, अब क्या है तैयारी.. जानिए

उनका कहना है कि एनआईए ने इस घटना में राजनीतिक षड्यंत्र की जांच नहीं की है। दरभा थाने में दर्ज रिपोर्ट को चुनौती देते हुए एनआईए ने अपनी विशेष अदालत में याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया।

पढ़ें- लॉर्ड्स में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट

इस फैसले के खिलाफ एनआइए ने हाईकोर्ट में आपराधिक अपील प्रस्तुत की है।

 

 
Flowers