Himachal Assembly Election 2022 पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया झूठे वादे और गारंटी देने वाली पार्टी, विकास कार्यों को लेकर कही ये बात
Himachal Assembly Election 2022 PM Modi told Congress party that gave false promises and guarantees पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया झूठे वादे और गारंटी देने वाली पार्टी, विकास कार्यों को लेकर कही ये बात
Himachal Vidhan Sabha Election
Himachal Assembly Election 2022: शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका हैं। 12 नवंबर को होने वाले इस चुनाव में सभी पार्टियां अपनी अपनी पैठ जमाने में लगी हुई हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के दौरे पर हैं जहां उन्होने अपने वकतव्यों से प्रदेश की जनता के समक्ष अपनी बात रखी हैं। हिमाचल में भाषण दे रहे मोदी ने कांग्रेस पार्टी की सत्ता पर भी निशाना साधा हैं। हिमाचल प्रदेश की जनता को परीक्षा की घड़ी बता कर पीएम ने कई कांग्रेस की काई बातों का जिक्र किया है। जिनमें कांग्रेस पार्टी के झूठे वादे और झूठी गारंटी को लेकर उन्होन अपनी बात रखी हैं।
झूठे वादे और झूठी गारंटी देती हैं कांग्रेस
Himachal Assembly Election 2022 हिमाचल में भाजपा की हो रही रैलियों में आज पीएम मोदी पहुंचे । जिसमें उन्होने प्रदेश की जनता से विकाश की बात की हैं। साथ ही साथ पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करने वाली पार्टी हैं। वह अपने वादों को पूरा नहीं करती हैं। साथ ही साथ वह झूठ वादे भी करती हैं। जिसके कारण प्रदेश और देश का विकाश नहीं हो पाता हैं। आगे पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में इतने दिनों कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन कभी उन्होने विकाश कार्य में ध्यान नहीं दिया। ना तो विकाश कार्यों को प्राथमिकता नही दी हैं।
We gave free vaccines. If there was a Congress government in Himachal Pradesh, then vaccines would have reached Himachal Pradesh at last. You (public) voted on the right button and that’s why so much development happened: PM Narendra Modi, in Mandi#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/5YcylSBZmQ
— ANI (@ANI) November 5, 2022
भाजपा ने पूरे किए वादे
Himachal Assembly Election 2022 आगे पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने जनता से जितने वादे किए थे। उनको पूरा किया हैं। भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा प्रदेश को मजबूत करने के लिए विकाश कार्यों पर ध्यान देना होगा। भाजपा के वादों को पूरा करने की फेहरिस्त बड़ी लंबी हैं। पीएम ने प्रदेश वासियों को यह परीक्षा की घड़ी बताते हुए कहा कि आपको चुनना है कि हिमाचल का शासन किसके हांथ में देने हैं।

Facebook



