हिना खान का वैंप लुक आया सामने
हिना खान का वैंप लुक आया सामने
मुंबई। हिना खान के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है वे जल्द ही हिना को एक बार फिर डेली शोप में देख सकेंगे। जी हाँ हम बात कर रहे है जल्द ही आने वाले धारावाहिक कसौटी ज़िंदगी की -2 में हिना खान के असली वैंप लुक कोमोलिका की जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
View this post on Instagram
ज्ञात हो की टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की-2 की चर्चा जोरो पर है। शो की वैंप यानि कोमोलिका का इंतजार सभी कर रहे हैं। और अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया। इस सीरियल में कोमोलिका का रोल निभा रही हिना खान का लुक रिवील हो गया है।
शो शुरू होने के करीब तीन हफ्ते के बाद एकता कपूर ने इसकी वैंप का फर्स्ट लुक रिवील किया है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कोमोलिका का लुक सामने आ गया है, जिसको देख कर फैंस काफी एक्साइडेट हैं। कसौटी-2 में कोमोलिका एक बेहद दमदार और लोकप्रिय किरदार है जो हिना खान निभाएंगी। इस किरदार को इसके पहले सीरियल में उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था।

कोमोलिका के इस रोल के लिए हिना खान बेहद उत्सुक हैं। वह पहली बार किसी सीरियल में निगेटिव किरदार निभाती हुई देखी जाएंगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोमोलिका का किरदार निभाना रोमांचक अनुभव है। यही नहीं दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतना भी एक बेहद बड़ी बात है। हिना खान ने सीरियल की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक सेल्फी शेयर कर के कैप्शन में लिखा है जर्नी की शुरुआत आज से।

वहीं, शो की मेकर एकता कपूर ने कोमोलिका के कैरेक्टर को लेकर अभी भी सस्पेंस बना रखा है। उन्होंने कोमोलिका का साफ चेहरा नहीं दिखाया है। हांलाकि उन्होंने शो में कोमोलिका को इंट्रोड्यूस कर दिया था लेकिन पूरी तरह से सस्पेंस बना कर।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



