हॉउसफुल परिवार में हुआ कृति सेनन का दिल खोलकर स्वागत
हॉउसफुल परिवार में हुआ कृति सेनन का दिल खोलकर स्वागत
राजस्थान।अभिनेत्री कृति सेनन ने कॉमेडी फ़्रैंचाइज़ी हॉउसफुल की चौथी किस्त की शूटिंग शुरू कर दी है और ऐसे में अभिनेत्री का हॉउसफुल के सेट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साजिद नडियाडवाला की हीरोपंती के साथ अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री, हाउसफुल 4 के लिए अपने साथियों के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने उपहारों की एक टोकरी और उसके साथ प्यारे से नोट के साथ कृति सैनन का सेट पर स्वागत किया जिसमें लिखा था.
Our Dimpy is back!!
We are so excited @kritisanon Welcome to the Housefull Family! #SajidNadiadwala @WardaNadiadwala #Housefull4 pic.twitter.com/AbisHF8AUC— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 10, 2018
अभिनेत्री में इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा
Thankkkkk youuu!!! Fab look test! Cant wait to start now! https://t.co/TbsF4vX4fI
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 10, 2018
बता दें कि हॉउसफुल 4 ने राजस्थान में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसके बाद लंदन का रुख किया जाएगा। कृति सेनन फिलहाल अर्जुन पटियाला, हॉउसफुल 4 पर काम कर रही है और इसके अलावा वह पानीपत में भी नज़र आएंगी।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



