#IBC24Jansamvad : भाई-भाई कहते हुए आपने कांग्रेस की सरकार गिरा दी? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा उन्होंने

#IBC24Jansamvad : भाई-भाई कहते हुए आपने कांग्रेस की सरकार गिरा दी? #IBC24Jansamvad : MP me Sarkar Girne par Mantri Narottam Mishra

#IBC24Jansamvad : भाई-भाई कहते हुए आपने कांग्रेस की सरकार गिरा दी? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा उन्होंने

#IBC24Jansamvad : MP me Sarkar Girne par Mantri Narottam Mishra

Modified Date: April 16, 2023 / 06:11 pm IST
Published Date: April 16, 2023 6:11 pm IST

ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।

Read More : #IBC24Jansamvad : IBC24 के मंच पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया तीखा जवाब, कहा तुष्टिकरण की राजनीति के कारण भोग रही कांग्रेस 

एंकर आकांक्षा पांडेय ने जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा कि बीजेपी में शामिल होने का रास्ता आपके ही घर से निकलता है। इस पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि नहीं.. नहीं ऐसा नहीं है। हमने किसी भी कांग्रेस से भाजपा आने वाले नेताओं से मुलाकात नहीं कि थी। हम तो झूठ नहीं बोल रहा हूं। लाखन सिंह भी मेरे बढ़िया मित्र और भाई हैं और मैं सबसे मिलता भी हूं।

 ⁠

Read More : ऑफ शोल्डर आउटफिट में एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड लुक, तस्वीरें देख उड़ गए फैन्स के होश 

सवालः भाई-भाई कहते हुए आपने सरकार गिरा दी?

जवाबः मैंने नहीं.. सरकार को इन्हीं लोगों ने गिराई है। ये अपने नेता को संभाल नहीं पाए। ये अपने ही नेता को चुनौती देते रह गए कि आ जाओं सड़क पर। वो आ गए तो ये भी सड़क पर आ गए। आपको आपका परिवार संभालना है ये आपकी जिम्मेदारी है। मुखिया की भी ये जिम्मेदारी होती है। कमलनाथ के नेतृत्व में 42 कांग्रेस विधायकों ने बगावत की है। राष्ट्रपति चुनाव में 19 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। सरकार गिराने के बाद भी विधायक टूटते चले गए। दरअसल नेतृत्व ने कही आत्मविश्वास पैदा किया ही नहीं।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।