‘विधानसभा में BJP 50 सीट से ज्यादा जीती तो अपने हाथ से अपना मुंह काला कर लूंगा, कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया का बड़ा बयान
फूलसिंह बरैया ने कहा कि एससी, एसटी और मुसलमान, सिख, ईसाई के वोट पर बीजेपी का हक नहीं है, पिछड़ा वर्ग को बीजेपी गुमराह कर रही है। बीजेपी नहीं हारी तो 140 करोड़ लोगों की ऐसी दुर्गति होगी कि भारत का नाम लेना भूल जाएंगे। इस समय संविधान बचाना है देश को बचाना है। Congress leader Phool Singh Baraiya's big statement
ग्वालियर। Congress leader Phool Singh Baraiya’s big statement: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दलित नेता फूलसिंह बरैया का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि BJP विधानसभा में 50 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाएगी, अगर जीती तो अपने हाथ से अपना मुंह काला कर लूंगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भोपाल के राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लूंगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
फूलसिंह बरैया ने कहा कि एससी, एसटी और मुसलमान, सिख, ईसाई के वोट पर बीजेपी का हक नहीं है, पिछड़ा वर्ग को बीजेपी गुमराह कर रही है। बीजेपी नहीं हारी तो 140 करोड़ लोगों की ऐसी दुर्गति होगी कि भारत का नाम लेना भूल जाएंगे। इस समय संविधान बचाना है देश को बचाना है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी एक तरह से कोहरे की तरह है, ट्रेन को जरूर रोक देता है, लेकिन धूप के साथ हट जाता है। राज्यसभा भेजे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि- पार्टी का जो निर्णय होगा वह देखा जाएगा, पार्टी को निर्णय करना है, किस को भेजना है किसको नहीं।
read more: भाजपा सरकार ने मप्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए : दिग्विजय सिंह
बता दें कि मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, 2023 नवंबर दिसंबर में एमपी के चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने तैयारी शुरू कर दी है।

Facebook



