अगर मां का दूध पिया है, तो कुछ दिन तालिबान में गुजारो.. देश विरोधी नारे लगाने वालों पर इस नेता का तंज
If you have drank mother's milk, then spend a few days in the Taliban.
spend few days in the Taliban भोपाल,मध्यप्रदेश। भोपाल हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं।
पढ़ें- सांसद छाया वर्मा और किरणमयी नायक सहित कई महिला जनप्रतिनिधियों ने सीएम बघेल को राखी बांधी
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वे कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि मां का दूध पिया है तो कुछ दिन तालिबान में गुज़ारो।
पढ़ें- कमला दीदी सहित ब्रह्मकुमारियों ने सीएम बघेल को बांधा रक्षा सूत्र, मुख्यमंत्री के लिए कीं मंगलकामनाएं
मीडिया से बात करते हुए रामेश्वर शर्मा कह रहे हैं कि एक बात कान खोलकर सब को समझ लेना चाहिए कि यह हिंदुस्तान है। यहां बाबा साहब का संविधान चलता है।
अगर भारत की धरती पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए जाएंगे, तो कुचले जाओगे। भाजपा नेता ने कहा, “काननों अपना सिकंजा कसेगा, हम मुल्ला और मौलवियों को बताना चाहते हैं कि नवाज़ पढ़वाओ, खूब तालीम की शिक्षा दो। लेकिन बता दो कि ये देश हिंदुस्तान है।”
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने किए कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन, उन्हें श्रद्धांजलि दी
भाजपा नेता ने कहा, “देश के अंदर मां बाप की भी ड्यूटी है कि वे अपने बच्चों को देश के बारे में बताए। देश में हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगना चाहिए और इतना ही तुमको पड़ी है और तालिबानियों से मिलना है। तो अगर अपनी मां का दूध पिया है, तो कुछ दिन अफगानिस्तान में तालिबान के साथ गुजरिए। कुछ दिन पाकिस्तान में रह कर दिखाओ।”

Facebook



