Independence Day Poem 2024: 15 अगस्त पर बच्चों को सिखाएं ये देशभक्ति कविताएं, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा मंच

Independence Day Poem 2024: 15 अगस्त पर बच्चों को सिखाएं ये देशभक्ति कविताएं, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा मंच

Independence Day Poem 2024: 15 अगस्त पर बच्चों को सिखाएं ये देशभक्ति कविताएं, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा मंच

Independence Day Poem 2024

Modified Date: August 11, 2024 / 01:42 pm IST
Published Date: August 7, 2024 7:46 pm IST

Independence Day Poem 2024:  भारत के इतिहास में और हर भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यही वह दिन है जब भारत को 200 सालों की अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मिली थी। 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया। इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में तिरंगा फहरा कर  स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस दिन जगह-जगह कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को 15 अगस्त के लिए कविताएं प्रैक्टिस करवा सकती हैं।

Read More: High Budget Bhojpuri Films: भोजपुरी इंडस्ट्री की ये हाई बजट वाली फिल्में, जो बॉलीवुड को भी देती है कड़ी टक्कर, जिसने फैंस पर भी चलाया अपना जादू 

1. प्यारा प्यारा मेरा देश,
सबसे न्यारा मेरा देश।
दुनिया जिस पर गर्व करे,
वो जगमग सितारा मेरा देश।
गंगा जमुना की माला का,
फूलों वाला मेरा देश।
अंतरिक्ष में ऊंचा जाता मेरा देश,
प्यारा प्यारा मेरा देश।
इतिहास में बढ़ चढ़ कर,
नाम लिखाए मेरा देश।
नित नए चेहरों में,
मुस्कानें लाता मेरा देश।।

 ⁠

2. नन्हे – नन्हे प्यारे – प्यारे, गुलशन को महकाने वाले

 

सितारे जमीन पर लाने वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।

 

नए जमाने के दिलवाले, तूफ़ानो से ना डरने वाली

 

कहलाते हैं हिम्मत वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।

 

चलते है हम शान से, बचाते हैं हम द्वेष से

 

आन पे हो जाएँ कुर्बान, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।

 

3. लाल रक्त से धरा नहाई

लाल रक्त से धरा नहाई,
श्वेत नभ पर लालिमा छायी,
आजादी के नव उद्घोष पे,
सबने वीरो की गाथा गायी,
गाँधी, नेहरु, पटेल, सुभाष की,
ध्वनि चारो और है छायी,
भगत, राजगुरु और सुखदेव की
क़ुरबानी से आँखे भर आई,
ऐ भारत माता तुझसे अनोखी
और अद्भुत माँ न हमने पाय,
हमारे रगों में तेरे क़र्ज़ की,
एक एक बूँद समायी
माथे पर है बांधे कफ़न
और तेरी रक्षा की कसम है खायी,
सरहद पे खड़े रहकर
आजादी की रीत निभाई!

 

4. हम बच्चे मतवाले हैं

हम चाँद को छूने वाले हैं !
जो हम से टकराएगा ,
कभी ना वो बच पाएगा !
हम भारत माता के प्यारे
देश के राज दुलारे हैं ,
आजादी के रखवाले हम
नये युग का आगाज हम
देश का नाम सदा करेंगे !
तिरंगे की शान रखेंगे
अपना जीवन हम सब
देश के नाम करेंगे !
हम बच्चे मतवाले है
हम चाँद को छूने वाले हैं !

 


लेखक के बारे में