विधानसभा चुनाव से ही बिखरने लगा India Alliance! पूर्व सीएम ने कहा गठबंधन नहीं करना था तो हमे बुलाया क्यों?

India Alliance started disintegrating: वहीं समाजवादी पार्टी पर कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में पूछे जाने पर जब सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटवइये नेता हैं।"

विधानसभा चुनाव से ही बिखरने लगा India Alliance! पूर्व सीएम ने कहा गठबंधन नहीं करना था तो हमे बुलाया क्यों?

India Alliance started disintegrating

Modified Date: October 21, 2023 / 04:15 pm IST
Published Date: October 21, 2023 4:14 pm IST

India Alliance started disintegrating: नईदिल्ली। इस साल छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश स​मेत देश के पांच राज्यों में ​विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन चुनाव के पहले ही कुछ महीने पहले बना इंडिया एलाएंस बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है। हालाकि यह एलाएंस पीएम मोदी और भाजपा को हराने के लिए बना है जाहिर है कि इसका पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर है लेकिन कुछ क्षेत्रीय दल इस बात को लेकर भी चल रहे थे ​कि विधानसभा चुनाव में भी यह गठबंधन लागू होगा। अब ​जब कि विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है तब इस गठबंधन में बिखराव नजर आ रहा है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है “हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था… हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा… मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें…”

वहीं समाजवादी पार्टी पर कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में पूछे जाने पर जब सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटवइये नेता हैं।”

read more: MP AAP Candidate List 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप ने जारी की एक और सूची, सागर से इस दिग्गज को बनाया उम्मीदवार

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने INDIA गठबंधन पर कहा, “… यह धर्मनिरपेक्षता के चौधरियों का एक विशिष्ट क्लब है और इस विशिष्ट क्लब में बड़े लोग ही बैठते हैं वहां हमारे जैसे लोगों की कोई ज़रूरत नहीं है और न ही हमें वहां जाने में कोई रुचि है।”

अखिलेश यादव के बयान पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “चुनाव के दौरान ऐसा होता है, हर पार्टी की अपनी महत्वकांक्षा होती है। मैं शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करूंगा कि इन सब को बेहतर ढंग से सुलझाया जाए क्योंकि लोग बहुत लालसा से इस विकल्प की ओर देख रहे हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि इस तरह की छवि न आए।”

read more: अपनी विरासत को विस्मृत करके कोई समाज-राष्ट्र विकास की बुलंदियां नहीं छू सकताः योगी आदित्यनाथ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com