India Live Breaking News 8 June 2023: सृष्टि के रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बना बाधा, तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश
India Live Breaking News 8 June 2023: Weather becomes a hindrance in the rescue operation of Srishti, there is a problem in the rescue operation
India Live Breaking News 8 June 2023
India Live Breaking News 8 June 2023: सीहोर। सीहोर के मुंगावली में फंसी सृष्टि को बाहर निकालने की तमाम कोशिशे की जा रही है। पुलिस, डॉक्टर्स, एनडीआरएफ, आर्मी के जवान मौके पर मौजूद है। आज तीसरा दिन है सृष्टि के बोरवेल में फंसे रहने का। तमाम कोशिशों के बाद सृष्टि को रोबोट की सहायता से बाहर निकाला जा रहा है साथ ही अधिकारियों ने बताया है कि सृष्टि अब किसी भी समय बोरवेल से बाहर निकाली जा सकती है जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं ताजा अपडेट भी सामने आई है जहां सृष्टि के रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बाधा बन गया है। मुंगावली गांव में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश के होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।

Facebook



