Home » Breaking News » India News Today 31 March Live Update target of 179 runs in front of Gujarat Titans
India News Today 31 March Live UpdateIndia News Today 31 March Live Update
अहमदाबाद : आज से शुरू हो रहे आईपीएल के पहले मैच एक लिए टॉस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया हैं. हालाँकि वे पहले बल्लेबाजी करेंगे या फील्डिंग इस फैसले का इंतज़ार हैं.
शिवपुरी : मध्य प्रदेश में शुक्रवार सुबह 40 से अधिक सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई जिसके बाद बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। बकौल रिपोर्ट्स, हादसे में सभी यात्रियों को चोटें आई हैं जिनमें से दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, घटना के बाद ड्राइवर-कंडक्टर फरार हो गए।
दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के निर्माण के माध्यम से हर तानाशाह की तरह अपनी आर्किटेक्चर की विरासत को पीछे छोड़कर जाना चाहते हैं। बकौल रमेश, यह पैसे की बर्बादी और निजी गर्व का प्रोजेक्ट है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था।
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को नई विदेश व्यापार नीति 2023 को लॉन्च किया। इस नई नीति में भारतीय रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अलावा सरकार ने 2030 तक $2 ट्रिलियन तक के निर्यात का लक्ष्य रखा है। गौरतलब है, यह नई विदेश व्यापार नीति 1 अप्रैल से लागू होगी।
दिल्ली : डीडब्लूसी की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान को अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों द्वारा फोन कर गालियां व धमकी दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "यह कायरता से भरा कदम है। मैं अमेरिका में भारतीय दूतावास से उनकी (सीरत की) सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करती हूं।"
बेंगलोर : 'आप' ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार को 60 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। 'आप' ने उडुपी सीट से प्रभाकर पुजारी जबकि कोलार सीट से सुहेल दिल नवाज़ को टिकट दिया है। इससे पहले 'आप' ने 80 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था।
दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश के पूर्वानुमान की सूची जारी की है। शुक्रवार को हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है। वहीं, शनिवार को भी उत्तर व पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
महासमुंद : पुलिस ने नशे के कारोबार और तस्करी पर बड़ा एक्शन लिया हैं. महासमुंद पुलिस ने जांच के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने दोनों आरोपियों से 700 किलोग्राम गांजा जब्त किया हैं. बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रूपये की आंकी गई हैं. दोनों तस्करो के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही हैं. यह कार्रवाई सिघोडा पुलिस ने की हैं.
हिसार : हरियाणा में अग्रोहा-आदमपुर रोड पर गुरुवार देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर उसमें सवार 6 युवकों की मौत हो गई व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी युवक 20-25 आयु वर्ग के थे और वे आदमपुर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
मुंबई : ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति व गायक निक जोनस शुक्रवार को अपनी एक साल की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए। दोनों पहली बार मालती को भारत लेकर आए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि वे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के लिए मुंबई आए हुए हैं।
मुंबई : टेक्नोलॉजी व बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में तेज़ी के बीच बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 1031.43 अंक चढ़कर 58,991.5 पर बंद हुआ। वहीं, इस दौरान एनएसई का निफ्टी 279.05 अंक चढ़कर 17,359.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयरों में तेज़ी रही और सबसे ज़्यादा तेज़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (4.29%) के शेयरों में रही।
दिल्ली : शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज केस में दिल्ली की एक अदालत ने आप नेता व पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है। सीबीआई ने ज़मानत याचिका का विरोध करते हुए दावा किया कि सिसोदिया लगातार सबूत नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
गुजरात : हाईकोर्ट ने कहा है कि पीएमओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की ज़रूरत नहीं है। हाईकोर्ट ने इसकी मांग करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25,000 का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने केंद्रीय सूचना आयोग का वह निर्देश रद्द कर दिया जिसमें पीएमओ व विश्वविद्यालयों से विवरण देने को कहा गया था।
भोपाल- CM शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा। सिंधी साहित्य अकादमी का भी गठन किया गया। जून में सिंधी दर्शन के लिए जाएंगे उन्हे सरकार मदद करेगी। सिंधी दर्शन के लिए सरकार 25 हजार की मदद देगी। हनुमान टेकरी पर हेमू कालाणी की प्रतिमा लगाई जाएगी। सिंधी मीठी भाषा है पारंपरिक खानपान अद्भुत। मध्यप्रदेश मे सिंधी संग्रहालय बनाया जाएगा: CM शिवराज। सिंधी समाज के पट्टों की समस्या को हल किया जाएगा।
रायपुर- छात्रावास में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव। हॉस्टल के बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव। पुलिस जता रही आत्महत्या की आशंका। परिजनों के आने पर उतारा जाएगा छात्रा का शव। कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित छात्रावास की घटना।
भोपाल- इंदौर की घटना पर कमलनाथ का ट्वीट। इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत। मृत्यु होने का अत्यंत पीड़ादायक खबर सामने आई। दुख की घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ। प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार हादसे हो रहे। धार्मिक आयोजनों में सरकार,प्रशासन का रवैया उदासीन। मैं CM से आग्रह करता हूं इन हादसों की जांच कराएं।
रायपुर- रजिस्ट्री कार्यालय में उमड़ी भीड़। वित्तीय वर्ष के आखरी दिन होने के कारण भीड़। रात 9 बजे तक खुला रहेगा रजिस्ट्री कार्यालय। 135 टोकन उप पंजीयक ने किया जारी। रायपुर में करीब 650 रजिस्ट्री होने का अनुमान। आमतौर पर रोजाना रायपुर में होती है 350 रजिस्ट्री।
ग्वालियर- नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक बरकरार। HC का नर्सिंग परीक्षाओं पर लगी रोक हटाने से इंकार। हाईकोर्ट ग्वालियर की डबल बेंच में हुई सुनवाई। शासन और नर्सिंग कॉलेजों ने की रोक हटाने की मांग। छात्रों के भविष्य का हवाला देकर रोक हटाने की मांग। हाईकोर्ट में 10 अप्रेल को होगी अगली सुनवाई।
एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब में हाल ही में गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग को लेकर आज अमृतसर में स्वर्ण मंदिर से डीसी कार्यालय तक मार्च निकाला।
हम सरकार से अपील करते हैं कि धारा 751 के तहत बुक किए गए सभी लोगों को छुट्टी दे दी जाए, साथ ही उनके खिलाफ एनएसए को रद्द कर दिया जाए। हम डीसी अमृतसर को एक ज्ञापन देंगे कि नजरबंद रखे गए निर्दोष युवकों को रिहा किया जाए: एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी
SGPC president Harjinder Singh Dhami today led a march from the Golden Temple to the DC office in Amritsar demanding the release of youth arrested recently in Punjab
We appeal to govt to discharge all those booked under Sec 751, besides revoking NSA against them. We'll submit a… pic.twitter.com/ilB48Ma5MT
— ANI (@ANI) March 31, 2023
जबलपुर। हनुमान मंदिर से गदा यात्रा हुई शुरू। 31 फिट की गदा बनी आकर्षण का केंद्र। यात्रा में शामिल हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज भी शामिल। हिंदू सेवा परिषद के 11 वें स्थापना दिवस पर निकाली जा रही यात्रा।
पश्चिम बंगाल: हावड़ा के शिबपुर इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, यहां 'रामनवमी' पर आगजनी के एक दिन बाद आज फिर से हिंसा हुई है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: हावड़ा के शिबपुर इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, यहां 'रामनवमी' पर आगजनी के एक दिन बाद आज फिर से हिंसा हुई है। pic.twitter.com/t7yMl5xPG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
अम्बिकापुर। सत्यनारायण शर्मा के द्वारा राहुल गांधी को राष्ट्रीय पुत्र बताए जाने का मामला। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने सत्यनारायण शर्मा के बयान का किया समर्थन। भारत जोड़ो से राहुल एक ऐसे जननेता के रूप में उभरे। जिनसे लोगों का विश्वास कायम है। इससे भाजपा को तकलीफ है, इस लिये उनके बारे में ही बात करते रहते हैं। राष्ट्र पुत्र कहने से क्या दिक्कत। कोई सरकार ने तमगा या सर्टिफिकेट तो नहीं दिया। ये सत्यनारायण शर्मा की भावना इसमें क्या दिक्कत। राहुल तो राष्ट्रपुत्र तो हैं ही, हम आप भी राष्ट्र पुत्र।
राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी शहीद हो गई। उनकी मां सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद त्याग कर दिया, जिस परिवार ने देश को पूरी संपत्ति दे दी उसके नौजवान(राहुल गांधी) का आप मकान भी छीन लो। यह आपका सबसे बड़ा षड्यंत्र है: राजस्थान CM अशोक गहलोत, भरतपुर
#WATCH राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी शहीद हो गई। उनकी मां सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद त्याग कर दिया, जिस परिवार ने देश को पूरी संपत्ति दे दी उसके नौजवान(राहुल गांधी) का आप मकान भी छीन लो। यह आपका सबसे बड़ा षड्यंत्र है: राजस्थान CM अशोक गहलोत, भरतपुर pic.twitter.com/h5NJbS6all
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में इन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया था लेकिन अब जब मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं कि कन्विक्टेड MLA की सदस्यता नहीं जानी चाहिए तब राहुल गांधी कुछ नहीं कह रहे हैं। उस समय लालू यादव की बात थी तो इन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया लेकिन आज खुद की बात है तो कुछ नहीं कह रहे। इससे पता चलता है कि वे कितने भ्रष्ट हैं: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा, गुवाहाटी
महाराष्ट्र | आज सुबह किसी पुराने मामले की वजह से ओहर गांव, संभाजीनगर में दो गुटों में मारपीट हुई। FIR दर्ज़ कर कार्रवाई की जाएगी। स्थिति नियंत्रण में है। 5-6 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है: ACP शिलवंत नांदेड़कर
केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था...ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना
मुझे नहीं पता यह सच है या नहीं लेकिन उन्होंने(अमित शाह) कहा है कि उनपर CBI ने 'दबाव' बनाया। मतलब वे मानते हैं कि इस समय वे भी एजेंसियों पर दबाव डाल रहे हैं: CBI को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना
पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद होने के नाते मैं ऐसी घटना पर दुख और चिंता व्यक्त करता हूं। हमारी संस्कृति एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करने वाली है। राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है: पश्चिम बंगाल हिंसा पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी
हम हवन कर रहे थे, बहुत भीड़ थी। अंतिम आहुति चल रही थी जब कुआं धंस गया। बावड़ी का पता ही नहीं था। बहुत से लोग गिरे, जिसमें बच्चे और महिलाएं ज्यादा थीं। बावड़ी में सांस लेने में दिक्कत हो रही थी: इंदौर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में घायल पीड़ित ललित कुमार सेठिया
बावड़ी में लगभग 40-50 लोग गिर गए थे। हमने घरेलू रस्सियों, साड़ियों आदि के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला। आपदा प्रबंधन की टीमें भी मौजूद थीं: इंदौर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे के बाद राहत एवं बचाव अभियान में मदद करने वाला एक स्थानीय निवासी
दिल्ली: शास्त्री पार्क में मच्छर प्रतिरोधी के कारण आग लगने से एक परिवार के 6 सदस्यों की मृत्यु हो गई। अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी ने बताया, "ग्राउंड फ्लोर पर मच्छर प्रतिरोधी जल रहा था जिससे आग लग गई। जब लोगों को बाहर निकाला गया तो 6 लोगों की सांसें चल रही थी, लेकिन जब अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मृत्यु हो गई। 2 लोगों की हालत गंभीर है।
अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बहुत सी समस्याओं के बावजूद हमारे लिए ये एक अच्छा वर्ष ( FY 2023) रहा है। हमने 750 बिलियन डॉलर निर्यात का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि हम 765-770 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएंगे: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर की मनसा नगरपालिका की विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गुजरात CM भूपेंद्र पटेल भी पहुंचे हैं।
India News Today 31 March Live Update : अहमदाबाद : (अहमदाबाद) आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस से सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा हैं। सीएसके की तरफ से सलामी बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 50 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली। इसी तरह जीटी की तरफ से शामी, जोसेफ और रशीद को 2-2 जबकि लिटिल को एक विकेट हासिल हुआ।
India News Today 31 March Live Update : मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया हैं। पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने 315 बोर के 4 और 12 बोर के 2 अवैध कट्टे जब्त किये हैं। इसके अलावा 6 कट्टे समेत 65 जिंदा कारतूस भी पुलिस एक हाथ लगे है। जिले के एसपी अमित सांघी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी मिडिया में साझा की हैं। हथियारों की यह खेप कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकखाना चौराहा से बरामद की गई हैं।
India News Today 31 March Live Update : केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था…ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना
केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था…ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो: केंद्रीय… https://t.co/1FZRlPL8OC pic.twitter.com/gos3qWWpKq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
India News Today 31 March Live Update : गुरूवार को श्रीराम नवमी के दिन इंदौर के बलेश्वर धाम मंदिर में बावड़ी धसने का मामले में अभी तक 34 शव बावड़ी से बरामद हो चुके है। वहीं दो लोग अब भी लापता है। बावड़ी का पानी खाली करने के बाद पूरी सर्चिंग की जाएगी। अंदर बड़े पत्थर और फरसियां जिन्हें मशीन से तोड़ा जाएगा। पूरी बावड़ी के मलबे को सर्च किया जाएगा। आर्मी, NDRF, SDRF के कुल 150 से ज्यादा जवान रेस्क्यू में लगे।
सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। सभी अधिकारियों से मिले। सीएम ने कहा कि बावडी की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। हम मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
अहमदाबाद : आज से शुरू हो रहे आईपीएल के पहले मैच एक लिए टॉस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया हैं. हालाँकि वे पहले बल्लेबाजी करेंगे या फील्डिंग इस फैसले का इंतज़ार हैं.
शिवपुरी : मध्य प्रदेश में शुक्रवार सुबह 40 से अधिक सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई जिसके बाद बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। बकौल रिपोर्ट्स, हादसे में सभी यात्रियों को चोटें आई हैं जिनमें से दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, घटना के बाद ड्राइवर-कंडक्टर फरार हो गए।
दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के निर्माण के माध्यम से हर तानाशाह की तरह अपनी आर्किटेक्चर की विरासत को पीछे छोड़कर जाना चाहते हैं। बकौल रमेश, यह पैसे की बर्बादी और निजी गर्व का प्रोजेक्ट है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था।
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को नई विदेश व्यापार नीति 2023 को लॉन्च किया। इस नई नीति में भारतीय रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अलावा सरकार ने 2030 तक $2 ट्रिलियन तक के निर्यात का लक्ष्य रखा है। गौरतलब है, यह नई विदेश व्यापार नीति 1 अप्रैल से लागू होगी।
दिल्ली : डीडब्लूसी की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान को अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों द्वारा फोन कर गालियां व धमकी दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "यह कायरता से भरा कदम है। मैं अमेरिका में भारतीय दूतावास से उनकी (सीरत की) सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करती हूं।"
बेंगलोर : 'आप' ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार को 60 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। 'आप' ने उडुपी सीट से प्रभाकर पुजारी जबकि कोलार सीट से सुहेल दिल नवाज़ को टिकट दिया है। इससे पहले 'आप' ने 80 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था।
दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश के पूर्वानुमान की सूची जारी की है। शुक्रवार को हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है। वहीं, शनिवार को भी उत्तर व पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
महासमुंद : पुलिस ने नशे के कारोबार और तस्करी पर बड़ा एक्शन लिया हैं. महासमुंद पुलिस ने जांच के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने दोनों आरोपियों से 700 किलोग्राम गांजा जब्त किया हैं. बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रूपये की आंकी गई हैं. दोनों तस्करो के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही हैं. यह कार्रवाई सिघोडा पुलिस ने की हैं.
हिसार : हरियाणा में अग्रोहा-आदमपुर रोड पर गुरुवार देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर उसमें सवार 6 युवकों की मौत हो गई व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी युवक 20-25 आयु वर्ग के थे और वे आदमपुर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
मुंबई : ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति व गायक निक जोनस शुक्रवार को अपनी एक साल की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए। दोनों पहली बार मालती को भारत लेकर आए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि वे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के लिए मुंबई आए हुए हैं।
मुंबई : टेक्नोलॉजी व बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में तेज़ी के बीच बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 1031.43 अंक चढ़कर 58,991.5 पर बंद हुआ। वहीं, इस दौरान एनएसई का निफ्टी 279.05 अंक चढ़कर 17,359.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयरों में तेज़ी रही और सबसे ज़्यादा तेज़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (4.29%) के शेयरों में रही।
दिल्ली : शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज केस में दिल्ली की एक अदालत ने आप नेता व पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है। सीबीआई ने ज़मानत याचिका का विरोध करते हुए दावा किया कि सिसोदिया लगातार सबूत नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
गुजरात : हाईकोर्ट ने कहा है कि पीएमओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की ज़रूरत नहीं है। हाईकोर्ट ने इसकी मांग करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25,000 का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने केंद्रीय सूचना आयोग का वह निर्देश रद्द कर दिया जिसमें पीएमओ व विश्वविद्यालयों से विवरण देने को कहा गया था।
भोपाल- CM शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा। सिंधी साहित्य अकादमी का भी गठन किया गया। जून में सिंधी दर्शन के लिए जाएंगे उन्हे सरकार मदद करेगी। सिंधी दर्शन के लिए सरकार 25 हजार की मदद देगी। हनुमान टेकरी पर हेमू कालाणी की प्रतिमा लगाई जाएगी। सिंधी मीठी भाषा है पारंपरिक खानपान अद्भुत। मध्यप्रदेश मे सिंधी संग्रहालय बनाया जाएगा: CM शिवराज। सिंधी समाज के पट्टों की समस्या को हल किया जाएगा।
रायपुर- छात्रावास में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव। हॉस्टल के बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव। पुलिस जता रही आत्महत्या की आशंका। परिजनों के आने पर उतारा जाएगा छात्रा का शव। कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित छात्रावास की घटना।
भोपाल- इंदौर की घटना पर कमलनाथ का ट्वीट। इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत। मृत्यु होने का अत्यंत पीड़ादायक खबर सामने आई। दुख की घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ। प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार हादसे हो रहे। धार्मिक आयोजनों में सरकार,प्रशासन का रवैया उदासीन। मैं CM से आग्रह करता हूं इन हादसों की जांच कराएं।
रायपुर- रजिस्ट्री कार्यालय में उमड़ी भीड़। वित्तीय वर्ष के आखरी दिन होने के कारण भीड़। रात 9 बजे तक खुला रहेगा रजिस्ट्री कार्यालय। 135 टोकन उप पंजीयक ने किया जारी। रायपुर में करीब 650 रजिस्ट्री होने का अनुमान। आमतौर पर रोजाना रायपुर में होती है 350 रजिस्ट्री।
ग्वालियर- नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक बरकरार। HC का नर्सिंग परीक्षाओं पर लगी रोक हटाने से इंकार। हाईकोर्ट ग्वालियर की डबल बेंच में हुई सुनवाई। शासन और नर्सिंग कॉलेजों ने की रोक हटाने की मांग। छात्रों के भविष्य का हवाला देकर रोक हटाने की मांग। हाईकोर्ट में 10 अप्रेल को होगी अगली सुनवाई।
एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब में हाल ही में गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग को लेकर आज अमृतसर में स्वर्ण मंदिर से डीसी कार्यालय तक मार्च निकाला।
हम सरकार से अपील करते हैं कि धारा 751 के तहत बुक किए गए सभी लोगों को छुट्टी दे दी जाए, साथ ही उनके खिलाफ एनएसए को रद्द कर दिया जाए। हम डीसी अमृतसर को एक ज्ञापन देंगे कि नजरबंद रखे गए निर्दोष युवकों को रिहा किया जाए: एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी
SGPC president Harjinder Singh Dhami today led a march from the Golden Temple to the DC office in Amritsar demanding the release of youth arrested recently in Punjab
We appeal to govt to discharge all those booked under Sec 751, besides revoking NSA against them. We'll submit a… pic.twitter.com/ilB48Ma5MT
— ANI (@ANI) March 31, 2023
जबलपुर। हनुमान मंदिर से गदा यात्रा हुई शुरू। 31 फिट की गदा बनी आकर्षण का केंद्र। यात्रा में शामिल हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज भी शामिल। हिंदू सेवा परिषद के 11 वें स्थापना दिवस पर निकाली जा रही यात्रा।
पश्चिम बंगाल: हावड़ा के शिबपुर इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, यहां 'रामनवमी' पर आगजनी के एक दिन बाद आज फिर से हिंसा हुई है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: हावड़ा के शिबपुर इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, यहां 'रामनवमी' पर आगजनी के एक दिन बाद आज फिर से हिंसा हुई है। pic.twitter.com/t7yMl5xPG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
अम्बिकापुर। सत्यनारायण शर्मा के द्वारा राहुल गांधी को राष्ट्रीय पुत्र बताए जाने का मामला। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने सत्यनारायण शर्मा के बयान का किया समर्थन। भारत जोड़ो से राहुल एक ऐसे जननेता के रूप में उभरे। जिनसे लोगों का विश्वास कायम है। इससे भाजपा को तकलीफ है, इस लिये उनके बारे में ही बात करते रहते हैं। राष्ट्र पुत्र कहने से क्या दिक्कत। कोई सरकार ने तमगा या सर्टिफिकेट तो नहीं दिया। ये सत्यनारायण शर्मा की भावना इसमें क्या दिक्कत। राहुल तो राष्ट्रपुत्र तो हैं ही, हम आप भी राष्ट्र पुत्र।
राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी शहीद हो गई। उनकी मां सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद त्याग कर दिया, जिस परिवार ने देश को पूरी संपत्ति दे दी उसके नौजवान(राहुल गांधी) का आप मकान भी छीन लो। यह आपका सबसे बड़ा षड्यंत्र है: राजस्थान CM अशोक गहलोत, भरतपुर
#WATCH राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी शहीद हो गई। उनकी मां सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद त्याग कर दिया, जिस परिवार ने देश को पूरी संपत्ति दे दी उसके नौजवान(राहुल गांधी) का आप मकान भी छीन लो। यह आपका सबसे बड़ा षड्यंत्र है: राजस्थान CM अशोक गहलोत, भरतपुर pic.twitter.com/h5NJbS6all
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में इन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया था लेकिन अब जब मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं कि कन्विक्टेड MLA की सदस्यता नहीं जानी चाहिए तब राहुल गांधी कुछ नहीं कह रहे हैं। उस समय लालू यादव की बात थी तो इन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया लेकिन आज खुद की बात है तो कुछ नहीं कह रहे। इससे पता चलता है कि वे कितने भ्रष्ट हैं: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा, गुवाहाटी
महाराष्ट्र | आज सुबह किसी पुराने मामले की वजह से ओहर गांव, संभाजीनगर में दो गुटों में मारपीट हुई। FIR दर्ज़ कर कार्रवाई की जाएगी। स्थिति नियंत्रण में है। 5-6 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है: ACP शिलवंत नांदेड़कर
केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था...ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना
मुझे नहीं पता यह सच है या नहीं लेकिन उन्होंने(अमित शाह) कहा है कि उनपर CBI ने 'दबाव' बनाया। मतलब वे मानते हैं कि इस समय वे भी एजेंसियों पर दबाव डाल रहे हैं: CBI को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना
पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद होने के नाते मैं ऐसी घटना पर दुख और चिंता व्यक्त करता हूं। हमारी संस्कृति एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करने वाली है। राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है: पश्चिम बंगाल हिंसा पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी
हम हवन कर रहे थे, बहुत भीड़ थी। अंतिम आहुति चल रही थी जब कुआं धंस गया। बावड़ी का पता ही नहीं था। बहुत से लोग गिरे, जिसमें बच्चे और महिलाएं ज्यादा थीं। बावड़ी में सांस लेने में दिक्कत हो रही थी: इंदौर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में घायल पीड़ित ललित कुमार सेठिया
बावड़ी में लगभग 40-50 लोग गिर गए थे। हमने घरेलू रस्सियों, साड़ियों आदि के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला। आपदा प्रबंधन की टीमें भी मौजूद थीं: इंदौर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे के बाद राहत एवं बचाव अभियान में मदद करने वाला एक स्थानीय निवासी
दिल्ली: शास्त्री पार्क में मच्छर प्रतिरोधी के कारण आग लगने से एक परिवार के 6 सदस्यों की मृत्यु हो गई। अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी ने बताया, "ग्राउंड फ्लोर पर मच्छर प्रतिरोधी जल रहा था जिससे आग लग गई। जब लोगों को बाहर निकाला गया तो 6 लोगों की सांसें चल रही थी, लेकिन जब अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मृत्यु हो गई। 2 लोगों की हालत गंभीर है।
अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बहुत सी समस्याओं के बावजूद हमारे लिए ये एक अच्छा वर्ष ( FY 2023) रहा है। हमने 750 बिलियन डॉलर निर्यात का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि हम 765-770 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएंगे: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर की मनसा नगरपालिका की विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गुजरात CM भूपेंद्र पटेल भी पहुंचे हैं।