नई दिल्ली : India News Today Live 12 March: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है जिसमें समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की बात कही गई है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि समलैंगिक संबंध और विषमलैंगिक संबंध स्पष्ट रूप से अलग-अलग वर्ग हैं और इनको एक समान नहीं माना जा सकता है।
Centre files affidavit before Supreme Court, opposes the legal recognition of same-sex marriage.
Centre tells SC that same-sex relationships & heterosexual relationships are clearly distinct classes which cannot be treated identically. pic.twitter.com/Fs7C3gGdqC
— ANI (@ANI) March 12, 2023
India News Today Live 12 March: :रायपुरःप्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आज आज राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। इस दौरान सीएम भूपेश ने राज्यपाल से राज्य के हित से जुड़े विषयों पर चर्चा की। राजभवन से बाहर आने के बाद सीएम भूपेश ने कहा कि राज्यपाल से 4 लंबित विधेयकों पर राज्यपाल से चर्चा हुई, जिसमें आरक्षण संशोधन विधेयक भी शामिल है। मैंने राज्यपाल से जल्द हस्ताक्षर का आग्रह किया है।
India News Today Live 12 March: rangpanchmi: रंग पंचमी का पर्व देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है। जिस प्रकार कार्तिक पूर्णिमा देवताओं की दिवाली मानी गई है उसी प्रकार रंग पंचमी को देवताओं की होली माना गया है। इस दिन लोग राधा-कृष्ण को अबीर गुलाल अर्पित करते हैं वहीं देश के कुछ राज्यों में इस दिन जुलूस निकालने की भी परंपरा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी के मौके पर गैर निकाली जाती है। जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में गेर की धूम मची हुई है। इसी कड़ी में आज उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में टेसू के फूल से बने रंगो से होली खेली गई।
#WATCH | The festival of Rang Panchami celebrated at Ujjain's Shree Mahakaleshwar temple today#MadhyaPradesh pic.twitter.com/VJkKC6Splp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 12, 2023
भारत सरकार के केंद्रीय श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस नई दिल्ली में रंग और जीवंतता के विषय पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) जी 20 फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव, पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, परिषद सदस्य श्रीमती विशाखा शैलानी, जी20 सचिवालय के सचिव मुक्तेश परदेसी, पालिका परिषद सचिव – डॉ. अंकिता चक्रवर्ती, वित्तीय सलाहकार पुष्कल उपाध्याय, पालिका परिषद के वरिष्ठ अधिकारी, चीन, नीदरलैंड और जापान के प्रतिभागी सदस्य भी उपस्थित थे।
Delhi | Union Environment Minister, Bhupender Yadav inaugurated the two-day G20-themed flower festival of New Delhi Municipal Council (NDMC) at Central Park in Connaught Place yesterday. pic.twitter.com/bWDexWBCZM
— ANI (@ANI) March 12, 2023
दो साल की जेल….? फैसला आने के बाद आया राहुल…
3 hours ago‘राहुल गांधी को जमानत मिल गई है, लेकिन ये BJP…
4 hours ago