Asian Games 2023 : भारत की एशियन गेम्स के दूसरे दिन की सुनहरी शुरुआत, शूटिंग में जीता पहला गोल्ड मेडल
Asian Games 2023 : चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत के खाते में पहला स्वर्ण पदक जुड़ गया है। सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर
MP Deepak Adhikari's helicopter catches fire
नई दिल्ली : Asian Games 2023 : चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत के खाते में पहला स्वर्ण पदक जुड़ गया है। सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता। रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश की तिकड़ी टॉप पर रही। इसके तुरंत बाद रोइंग में भारत को एक ब्रॉन्ज मिल गया।
भारत ने शूटिंग में जीता पहला गोल्ड
Asian Games 2023 : हांगझोउ गेम्स में दूसरे दिन भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला। शूटिंग इवेंट में ये सोने का तमगा हासिल हुआ। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता। रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने 1893.7 अंक अर्जित किए और टॉप पर रही।
भारत ने रोइंग में जीता एक और मेडल
भारत को इसके बाद एक और मेडल मिला. रोइंग की मेन्स-4 स्पर्धा में जसविंदर, आशीष, पुनीत और आशीष ने ब्रॉन्ज जीता। रोइंग में भारत के बलराज पंवार मेडल से चूक गए। मेन्स सिंगल्स स्कल्स फाइनल में बलराज चौथे नंबर पर रहे। चीन ने इस इवेंट का गोल्ड, जापान ने सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग ने ब्रॉन्ज जीता।
भारत ने पहले दिन जीते थे 5 पदक
Asian Games 2023 : इन खेलों में भारत ने दमदार शुरुआत की और स्पर्धा के पहले ही दिन रविवार को 5 पदक अपने नाम कर लिए। स्टार शूटर मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को पहला पदक दिलाया। शूटिंग में एक और मेडल मिला जबकि रोइंग में देश को 3 पदक अभी तक मिल चुके हैं।

Facebook



