Indore to Udaipur train derailed

इंदौर से उदयपुर जा रही ट्रेन हुई डिरेल, दो डिब्बे हुए बेपटरी, मौके पर पहुंचा राहत दल

इंदौर से उदयपुर जा रही ट्रेन हुई डिरेल, दो डिब्बे हुए बेपटरी, मौके पर पहुंचा राहत दल! Indore to Udaipur train derailed

Edited By :   Modified Date:  November 28, 2022 / 09:36 PM IST, Published Date : July 16, 2022/8:07 am IST

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम में बड़ा रेल हदासा टल गयाफ यहां बीती रात इंदौर उदयपुर वीरभूमि एक्सप्रेस के दो कोच डिरेल हो गई। बताया जा रहा है कि इंदौर से चलकर उदयपुर जां रही ट्रैन की दो बोगी एसएलआर और जनरल कोच रतलाम आउटर पर पटरी से उतर गए। हदासा शुक्रवार की रात करीब 10 बजे हुए जब ट्रेन का इंजन बदलने के लिए रन राउंड किया जा रहा था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई से ‘मानसून फूड फेस्टिवल’ का आयोजन, एक ही जगह पर मिलेगा देश भर के व्यंजनों का जायका 

इस दौरान ट्रैन की स्पीड काफी धीमी थी। इसी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा
है कि बोगियों में काफी यात्री सफर कर रहे थे। घटना के बाद अन्य कोच के यात्रियों और स्थानीय लोगो ने डिरेल हुए कोच के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत और बचाद दल भी मौके पर पहुेच चुके थे। अच्छी बात यह रही कि इस घटना की के कोई यात्री हताहत नही हुआ। इस घटना में ट्रैन को करीब दो घण्टे लेट हुई।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…