ईशा अंबानी पहली बार बच्चों के साथ लौटी भारत, नन्हे मेहमानों के स्वागत में बजे ढोल नगाड़े, 300 किलो सोना दान करेगा अंबानी परिवार
Isha Ambani returned to India with children for the first time, drum beats to welcome : पोते-पोती को गोद में लिए नजर आए Mukesh Ambani
Isha Ambani came to India with twins, warmly welcomed
Isha Ambani returned to India with children: मुंबई : देश के सबसे आमिर इंसानों में से एक मुकेश अंबानी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बता दें कि मुकेश अंबानी की एक लौटी बेटी ईशा अंबानी ने हाल ही में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। घर में नन्हे मेहमानो के आने से पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है। ईशा अंबानी ने 19 नंवबर 2022 को जुड़वा बच्चों की मां बनी। जिसके बाद नीता अंबानी अपने पोते-पोती और बेटी के साथ भारत लौटी। जिसके स्वागत में पूरा परिवार मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा।
यह भी पढ़े :बंगाल के राज्यपाल को वामपंथी संगठन के छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा
ईशा अंबानी पहली बार बच्चों के साथ लौटी भारत
Isha Ambani returned to India with children: बता दें कि नन्हे मेहमानों के स्वागत के लिए अंबानी परिवार के घर को सजाया गया है. बेटी ईशा और उनके बच्चों के ग्रैंड वेलकम के लिए अंबानी फैमिली ने स्पेशल तैयारी की है. ईशा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था। मां बनाने जके बाद पहली बार ईशा अंबानी बच्चों के साथ भारत लौटी है। इस खूबसूरत पल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की ख़ुशी साफ नजर आ रही है।
यह भी पढ़े : गोवा में नववर्ष और क्रिसमस की तैयारी, उमड़ रही विदेशी पर्यटकों की भीड़
कब मां बनी थीं ईशा अंबानी ?
Isha Ambani returned to India with children: बता दें, ईशा अंबानी ने साल 2018 में हीरा व्यापारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी रचाई थी. यह एक शाही शादी थी, जिसमें दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. मीडिया की मानें तो मुकेश ने बेटी ईशा की शादी में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। शादी के चार साल बाद 19 नवंबर को इस शाही कपल के घर में जुड़वां बच्चों की किलकारी गूंजी थी। ईशा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था। इस डबल खुशी से पूरे अंबानी परिवार की खुशी सातवें आसमान पर है।
यह भी पढ़े :रविवार को करें भगवान सूर्य की आराधना, इन राशियों पर बरसेगी कृपा, हो जाएंगे मालामाल
अंबानी परिवार चढाएगा 300 किलो सोना
Isha Ambani returned to India with children: अंबानी परिवार में बेटी और नातियों के आने की खुशी साफ देखने को मिल रही है। पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है। वहीं रिपोर्ट में खुलासा किया है कि अंबानी परिवार इस खास मौके पर करीब 300 किलो सोना चढ़ाएगा। इतना ही नहीं ईशा और बच्चों के लिए देश के प्रसिद्ध मंदिरों से प्रसाद भी लाया गया है। जिस में तिरुपति बालाजी से लेकर श्री द्वारकाधीश मंदिर तक शामिल है।
यह भी पढ़े : जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार करती है CEO मैडम, परेशान 20 जनपद सदस्यों ने विधायक से लगाई गुहार
बच्चों के लिए यूएसए से लाई गई खास नैनी
Isha Ambani returned to India with children: इसके साथ ही आपको बता दें कि बच्चों का ख्याल रखने के लिए खास तौर पर यूएसए से 8 खास नैनी भी आईं है। जोकि बच्चों का ध्यान रखेंगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए एक खास तरह की नर्सरी बनाई गई है, जिसमें बच्चों की देखभाल की जाएंगी। करुणा सिंधु और एंटीलिया टॉवर में बच्चों के लिए पर्किनस एंड विल ने नर्सरी डिजाइन की हैं। इनमें रोटेटिंग बेड्स और ऑटोमेटेड रुफटॉप हैं, ताकि बच्चों को नेचुरल तरीके से सनलाइट मिल सके।

Facebook



