सीयू में आईटी टेक फेस्ट ‘इक्विलिब्रियो 2023’ का आगाज, कुलपति प्रो. चक्रवाल दुनिया के तकनीकी बदलावों में भारतीयों की अहम भूमिका

IT Tech Fest 'Equilibrio 2023' inaugurated in CU: "इक्विलिब्रियो 2023 सोलास्ट' के 10वें संस्करण में छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के प्रतिभागी ले रहे हिस्सा।

सीयू में आईटी टेक फेस्ट ‘इक्विलिब्रियो 2023’ का आगाज, कुलपति प्रो. चक्रवाल दुनिया के तकनीकी बदलावों में भारतीयों की अहम भूमिका

IT Tech Fest 'Equilibrio 2023' inaugurated in CU

Modified Date: March 30, 2023 / 09:38 pm IST
Published Date: March 30, 2023 9:36 pm IST

IT Tech Fest ‘Equilibrio 2023’ inaugurated in CU: बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) की अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले सात विभागों का वार्षिक उत्सव टेक फेस्ट इक्विलिब्रियो 2023 का उद्घाटन कार्यक्रम दिनांक 30 मार्च, 2023 को सुबह 11 बजे नवीन आईटी भवन में हुआ। तीन दिवसीय ‘इक्विलिब्रियो 2023’ 30 मार्च से 01 अप्रैल, 2023 तक चलेगा।

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक कुमार त्रिपाठी, जीएम एनटीपीसी सीपत बिलासपुर रहे। विशिष्ट अतिथि सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट गुजरात की पूर्व कुलपति प्रोफेसर नीलांबरी दवे एवं वाई. श्रीनिवास जीएम आईटी स्मार्ट सिटी बिलासपुर रहे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने की।

उद्घाटन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए जयश्री राम के जयघोष के साथ अपने उद्बोधन का प्रारंभ किया। मर्यादा का पालन करते हुए भगवान श्रीराम अपने कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहे। इस टेक फेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और अभिव्यक्ति को नवाचार के क्षेत्र में नया आयाम प्राप्त होगा। पूरी दुनिया हमारी तकनीकी योग्यता का लोहा मानती है और दुनिया के सभी तकनीकी बदलावों में भारतीयों को अहमियत और योगदान को साफतौर से देखा जा सकता है।

 ⁠

मुख्य अतिथि आलोक कुमार त्रिपाठी, जीएम एनटीपीसी सीपत बिलासपुर ने कुलपति प्रो. चक्रवाल की ऊर्जा, लगन, समर्पण और विद्यार्थियों के लिए प्रेम की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच आकर प्रसन्नता हो रही है क्योंकि उनकी सकारात्मक ऊर्जा और चुनौतियों को स्वीकार कर समाधान निकालने की क्षमता से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेटावर्स, ऑटोमेशन के बढ़ते प्रभाव में युवाओं को मानवीयता के पक्ष पर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नीलांबरी दवे, पूर्व कुलपति सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट गुजरात ने इक्विलिब्रियो 2023 के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों को नये प्रयोगों के लिए प्रेरित करते हैं। बच्चों ने जो मॉडल बनाये हैं वे शानदार हैं।

विशिष्ट अतिथि वाई. श्रीनिवास जीएम आईटी स्मार्ट सिटी बिलासपुर ने टेक फेस्ट को अभिव्यक्ति का सर्वोत्तम साधन बताया वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो मनीष श्रीवास्तव ने चार वर्ष बाद हो रहे इस आयोजन के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रदान की।

 

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। मंचस्थ अतिथियों का नन्हा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया एवं इक्विलिब्रियो के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकाश डाला।
मंचस्थ अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन इक्विलिब्रियो 2023 सह-समन्वयक डॉ. अमित खासकलम, सहायक प्राध्यापक आईटी विभाग ने किया। इक्विलिब्रियो 2023 के छात्र समन्वयक श्री यश गुप्ता एवं सुश्री साक्षी झा हैं। इस अवसर पर आईटी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, शिक्षणकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

टेक फेस्ट में 10 राज्यों के प्रतिभागी कर रहे हैं शिरकत

“इक्विलिब्रियो 2023 सोलास्ट’ के 10वें संस्करण में छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के प्रतिभागी ले रहे हिस्सा।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

रोबो-सुमो, रोबोवॉर, हैकाथॉन, ई-बिज, ई-डी, केम ईकार, मार्केटिंग मेडनेस, वैलोरेंट, फैशन शो, गायन, नृत्य, समूह, रंगोली, रोबो सॉकर, रैंप वॉक, बेस्ट ऑउट ऑफ दि वेस्ट, स्टैंड अप कॉमेडी, स्किट, कविता पाठ, लेखन, स्टोरी टेलिंग, वर्कशॉप आदि शामिल है।

read more: छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश, कल भी पानी गिरने की संभावना

read more:  साली ने अपने ही जीजा को बनाया दूल्हा, परिवार वालों के सामने लिए सात फेरे, जानिए पूरा मामला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com