फेमिना के कवर पेज पर दिखी जैकलीन की चमक
फेमिना के कवर पेज पर दिखी जैकलीन की चमक
मुंबई। चेहरे पर सफ़लता की चमक और मन मोह लेने वाली मुस्कुराहट के साथ, जैकलीन फर्नांडीज ने फेमिना पत्रिका के नवीनतम कवर पर अपने कातिलाना अंदाज़ से एक बार फिर सब दिल जीत लिया है। मैगज़ीन के फ्रंट पेज के लिए पोज़ देते हुए जैकलीन ने सफ़ेद रंग के जम्पसूट से सबको मंत्रमुग्ध कर लिया है। इतना ही नहीं लाइट मेकअप और ढीले कर्ली बालों ने अभिनेत्री की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए है।
हाल ही में यूएस और कनाडा में हुए दबंग रीलोडेड टूर की सफ़लता का स्वाद चखने के बाद, जैकलीन फर्नांडीज स्पॉटलाइट को बनाए रखने के लिए शहर में वापस लौट आई है। अपने अद्वितीय आकर्षण, सौंदर्य और बॉक्स ऑफिस की सफलता के साथ, जैकलिन और अधिक प्रसिद्ध हो गई है ।जैकलीन इन दिनों अपनी नवीनतम रिलीज रेस 3 की सफलता के रथ पर सवार है। एक्शन फ्रेंचाइजी रेस 3 की अपार सफलता के बाद, जैकलिन की लिस्ट में एक और 100 करोड़ क्लब फिल्म की एंट्री हो गयी है जो “जुड़वा 2” के बाद अभिनेत्री की छठी फ़िल्म है।

Facebook



