SMS Hospital Fire News/Image Credit: IBC24
Jaipur News: जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में रविवार देर रात जो कुछ हुआ, उसने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया। एक सरकारी अस्पताल, जो हर दिन सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जाना जाता है, वही अस्पताल मौत का दरवाज़ा बन गया। रात करीब 10 बजे ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित ICU वार्ड में अचानक आग भड़क उठी। शुरुआती जांच में इसका कारण शॉर्ट सर्किट को बताया गया है, लेकिन जिस तरह से आग ने विकराल रूप लिया, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
#WATCH जयपुर, राजस्थान | सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 6 मरीजों की मौत हो गई। pic.twitter.com/exDdx1Q5to
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
इस ICU में 11 मरीज भर्ती थे, जिनमें से ज़्यादातर कोमा या गंभीर हालत में थे। आग लगते ही पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों की चीखें, उनके परिजनों की पुकारें और डॉक्टरों की कोशिशें एक साथ गूंज रही थीं। आग से निकली जहरीली गैसों ने हालात और भी खराब कर दिए। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत एक्शन लेते हुए मरीजों को दूसरी मंजिल से नीचे ICU में शिफ्ट करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 6 गंभीर मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5 की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
#WATCH जयपुर (राजस्थान): शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर SMS अस्पताल ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा, “ट्रोमा सेंटर के दूसरे मंजिल पर दो ICU है- सेमी ICU और ट्रोमा ICU है। जहां पर 24 मरीज थे। सेमी ICU में 13 मरीज थे और ट्रोमा ICU में 11 मरीज… https://t.co/3ZhJsSGxmu pic.twitter.com/Ke0vRhlv9d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
Jaipur News: लेकिन इस काले मंजर में कुछ चेहरे ऐसे भी थे, जिन्होंने हिम्मत और इंसानियत की मिसाल पेश की। कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने बिना अपनी जान की परवाह किए, धुएं और आग के बीच घुसकर 10 से ज्यादा मरीजों और परिजनों की जान बचाई। अब ये तीनों खुद दम घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं और SMS की इमरजेंसी में भर्ती हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस हादसे को “अस्वीकार्य” करार देते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की। चिकित्सा मंत्री जवाहर सिंह बेधम और किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की।
#WATCH जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। pic.twitter.com/1DxhDA0vjT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
पुलिस और फॉरेंसिक टीमें अब आग के सटीक कारणों की जांच में जुट गई हैं। अस्पताल प्रशासन ने पूरे परिसर के फायर सेफ्टी सिस्टम और बिजली उपकरणों की समीक्षा शुरू कर दी है।
Jaipur News: मृतकों में एक नाम सामने आया है — सवाई माधोपुर के रहने वाले दिगंबर, जिन्हें रात 9 बजे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। लेकिन चंद घंटों में ही यह इलाज मौत में बदल गया। बाकी मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सभी की हालत पहले से ही गंभीर थी।